Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उमरपाडा में भारी तबाही, १६ इंच बारिश से पानी में डूबा

दक्षिण गुजरात में पिछले दो दिन से बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है । पिछले २४ घंटे में दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा सूरत जिले के उमरपाडा में भारी तबाही हुई इतना १६ इंच से ज्यादा बारिश हुई, जिसकी वजह से पूरा उमरपाडा पानी में डूब बन गया । कई क्षेत्र और कई गांव पानी के टापू में तब्दील हो गए । कई गांव संपर्क बिना के बन गये । दूसरी तरफ, दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसा, वापी, डांग-आहवा, सोनगढ, धरमपुर, खेरगाम सहित के कई क्षेत्रों में चार से छह इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई । जिसकी वजह से सर्वत्र जलभराव की स्थिति देखने को मिली है । रात के समय में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है । जबकि कीम-मांडवी स्टेट हाइवे पर पानी आ जाने पर बंद किया गया है ।
दक्षिण गुजरात में पिछले २४ घंटे में भारी तबाही हुई हो इस तरह उमरपाडा में १६ इंच से ज्यादा बारिश हुई, जिसकी वजह से सर्वत्र जलभराव की स्थिति पैदा हो गई । जबकि सूरत जिले के बारडोली में छह और मांडवी में पांच इंच बारिश हुई । इसके अलावा, दक्षिण गुजरात के धरमपुर, आहवा, वघई, वलसाड, खेरगाम और सोनगढ में चार से छह इंच बारिश हुई । दक्षिण गुजरात के सभी जिले में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है । उमरपाडा में १६ इंच से ज्यादा बारिश होने की वजह से निचले क्षेत्र सहित के मार्गों पर घुटने तक और कमर तक पानी भर गया । कई क्षेत्रों में गले तक पानी भरा हुआ देखने को मिला । जिसकी वजह से उमरपाडा के कई क्षेत्र पानी में डूबने के साथ टापू में तब्दील हो गए । इस दौरान वेलवी गांव पर नदी पर पुल टूट गया, जिसकी वजह से ४० गांवों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । बारडोली में छह इंच बारिश से मार्गों पर पानी भर गया है । महुवा तहसील के कुंकोतर गांव में हार्डवैद फलिया में गणेश मंडप में भारी बारिश से घुटने तक पानी भर गया । इसे लेकर गणेश भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ ।

Related posts

ડભોઇથી કેવડિયા સુધીની રેલવે લાઈનનું નિરીક્ષણ કરતા વડોદરા જિલ્લા કલેક્ટર શાલિની અગ્રવાલ

editor

साबरमती को स्वच्छ बनाकर इतिहास रचेंगे : विजय रुपाणी

aapnugujarat

રાજ્યમાં એશિયાટિક લાયન્સની સંખ્યામાં વધારો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1