Aapnu Gujarat
ગુજરાત

साबरमती को स्वच्छ बनाकर इतिहास रचेंगे : विजय रुपाणी

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व में अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिशनर विजय नेहरा सहित के कई अधिकारी और दस हजार से ज्यादा लोगों द्वारा साबरमती नदी के स्वच्छता अभियान का विधिवत प्रारंभ किया गया । बुधवार को सुबह में ८ बजे गांधी आश्रम के पीछे नदी में उतरकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साबरमती नदी को स्वच्छ करने का संकल्प व्यक्त किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, साबरमती को स्वच्छ बनाकर हमें इतिहास रचेंगे । बुधवार के अभियान दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक समय हाथ में मोजा पहने बिना ही साबरमती नदी में से कचरा भी चुना । हालांकि इस अभियान के दौरान कॉर्पोरेशन के किसी अधिकारी ने उनको मोजा पहनने के लिए सूझाव नहीं दिया था । उल्लेखनीय है कि, नरेन्द्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब सफाई अभियान के दौरान मोजा में देखने को मिले थे । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साबरमती सफाई अभियान के दौरान आज के विश्व पर्यावरण दिवस की सभी लोगों को शुभकामना देकर और पेड़ उगाने और देखभाल की हिमायत की । उन्होंने बताया कि, साबरमती में गटर का ट्रीटमेन्ट हुआ पानी जाने दिया जाएगा लेकिन अब ट्रीटमेन्ट बिना का गंदा या कैमिकलयुक्त पानी साबरमती नदी में छोड़ा नहीं जा सकेगा । आज विश्वभर में पर्यावरण को लेकर चिंता है ।आज के साबरमती सफाई अभियान के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साबरमती नदी में पत्नी अंजलीबहन रुपाणी के साथ सफाई की थी । राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मेयर बीजल पटेल, म्युनिसिपल कमिशनर विजय नेहरा सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, गौभक्त चैतन्य शंभु महाराज सहित के कई सीनियर, राजनीतिक दिग्गजों और हजारों नागरिकों ने भी सफाई अभियान में शामिल हुए । साबरमती रिवरफ्रन्ट प्रॉजेक्ट क्षेत्र में पश्चिम बगल के टोरेन्ट पावर से वासणा बैराज तथा पूर्व में डफनाला से वासणा बेरेज तक के दोनों ओर के क्षेत्र की जनभागीदारी से सफाई किया जाएगा ।

Related posts

ગુજરાત ચૂંટણીનાં પ્રથમ ચરણમાં ૪૮૮ દ્વારા ઉમેદવારી પરત ખેંચાતા ૧૧૭૬ વચ્ચે જંગ

aapnugujarat

ગીર-સોમનાથના નેશ વિસ્તારમાં સિમેન્ટના પતરાનું વિતરણ કરાયુ

editor

ट्रेन में यात्रियों के लिए और चार हेल्पलाइन शुरू

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1