Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जगन मोहन रेड्डी ने की कैंसर पीड़ित युवक की मदद

अपने करिश्माई नेतृत्व की बदौलत आंध्र प्रदेश की सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मानवता की मिसाल पेश करते एक बार फिर से दिल जीत लिया । विशाखापत्तनम के दौरे पर आए हुए रेड्डी ने कैंसर से पीड़ित एक युवक की सहायता की । विशाखापत्तनम में शारदापीठम दर्शन के लिए आए सीएम रेड्डी मंगलवार को एयरपोर्ट वापस लौट रहे थे । वहां उन्हें कुछ युवक हाथों में बैनर-तख्ती खड़े लिए दिखे । वे सभी ब्लड कैंसर से जूझ रहे अपने १७ वर्षीय दोस्त नीरज की जिंदगी को बचाने के लिए सहायता की अपील कर रहे थे । जगनमोहन रेड्डी की नजर जब युवकों पर पड़ी तो उन्होंने काफिला रुकवा दिया और युवकों की परेशानी के बारे में जानकारी हासिल की । युवकों ने हाथों में जो तख्ती ली थी, उस पर लिखा हुआ था, हमारे दोस्त नीरज को बचाइए, जो कैंसर से जूझ रहा है । उसके इलाज के लिए पैसे देकर हमारी मदद कीजिए और यह साबित कीजिए कि मानवता अभी जिंदा है…’ जगन ने फौरन ही जिला कलेक्टर को मरीज के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया । कैंसर पीड़ित नीरज की दोस्त विनीता ने कहा, सीएम जब विशाखापत्तनम पहुंचे, तभी हम एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे थे । लेकिन उन्होंने नोटिस नहीं किया और शारदापीठम चले गए । हमने उम्मीद नहीं छोड़ी । वाईएसआर कांग्रेस के लोकल नेता केके राजू ने हमारी बहुत मदद की । लौटते वक्त सीएम रेड्डी ने हमारे बैनर को देखा और गाड़ी रुकवाई । उन्होंने नीरज के बारे में जानकारी ली और मदद भी की ।

Related posts

સબરીમાલા વિવાદ : બંધ દરમિયાન હિંસાથી સ્થિતિ વણસી

aapnugujarat

पीएम मोदी को थरूर का खुला पत्र- आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करेंगे

aapnugujarat

સુપ્રીમ કોર્ટમાં આર્ટિકલ ૩૫એ મામલે આ સપ્તાહે સુનાવણી થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1