Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा में 5 इंच बारिश

गुजरात में सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात सहित के कई क्षेत्रों में फिलहाल अकाल जैसी स्थिति पैदा हो ऐसी स्थिति का निर्माण हो रहा है । जिसकी वजह से राज्य सरकार और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है । राज्य के कई क्षेत्रों में १०० फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लगातार बारिश चालू है ऐसी स्थिति में डेडीयापाडा में भारी बारिश ६ इंच, वडोदरा में चार से पांच इंच भारी बारिश होने पर वडोदरावासी फिर से चिंतित हो गये । कुछ दिनों पहले वडोदरा में हुई २१ इंच से ज्यादा बारिश ने वडोदरा में भारी तबाही मचाई है तब मंगलवार को फिर एक बार भारी बारिश होने से स्थानीय निवासी डर गये । दूसरी तरफ, राज्यभर में बारिश का माहौल रहा है तब कच्छ में १४२ फीसदी तो, मध्य गुजरात में १०४ फीसदी, दक्षिण गुजरात में १२३ फीसदी और सौराष्ट्र में ११२ फीसदी इस तरह सीजन की कुल १०० फीससी से ज्यादा बारिश हो चुकी है ।
जबकि उत्तर गुजरात में ९० फीसदी बारिश दर्ज की गई । अब जो बारिश हो रही है इसकी वजह से राज्य में अकाल की स्थिति का निर्माण होने की संभावना है । वडोदरा शहर और जिले में चार से पांच इंच तक बारिश हुई । जिसकी वजह से फिर एक बार वडोदरा शहर और जिले में सर्वत्र पानी-पानी हो गया । विशेष करके निचले क्षेत्रों में वडोदरा शहर के राजमहेल रोड, मांडवी, न्यायमंदिर, रावपुरा, अलकापुरी सहित के क्षेत्रों में रोड पर पानी भर गया । वाघोडिया रोड और आजवा रोड क्षेत्र में निचले क्षेत्र की कई सोसाइटी में पानी घुस गया । आजवा बांध के केचमेन्ट क्षेत्र में ६१ मिमी. बारिश की वजह से बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है । जिसका पानी विश्वामित्री नदी में आ रहा है । जिसकी वजह से विश्वामित्री नदी के जलस्तर में रात से ही वृद्धि हो रही है । केचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से आजवा बांध का जलस्तर फिलहाल २१२.७५ फीट पर पहुंच गया है और विश्वामित्री नदी का जलस्तर १२.७५ फीट पर पहुंच गया है । भारी बारिश की वजह से वडोदरा जिले से गुजरती ढाढर नदी फिलहाल दोनों किनारों से बह रही हैं ।

Related posts

વાડજમાં પાણીના કકળાટમાં યુવકની ઘા ઝીંકીને ક્રૂર હત્યા

aapnugujarat

आज मोदी रिवरफ्रन्ट पर जनता को संबोधित करेंगे

aapnugujarat

રાજ્યમાં ૨૦ ઓગસ્ટ સુધી ભારેથી અતિભારે વરસાદની આગાહી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1