Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नोएडा में पुलिस से नोकझोंक में युवक की हार्ट अटैक से मोत हुई

एक युवक की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से नोकझोंक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है । परिवार का कहना है कि युवक को दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं थी, वहीं पुलिस ने बयान में कहा है कि युवक को डायबीटीज थी । कई स्टडीज में स्ट्रेस और डायबीटीज का हार्ट अटैक से संबंध सामने आ चुका है । चलिए जानते हैं कि कैसे ये हेल्थ कंडीशन्स अटैक की वजह बन किसी की जान ले सकती है । द कार्डियोवस्क्यूलर टोल ऑफ स्ट्रेस नाम की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रेस दिल को तोड़कर रख देता है । इसमें बताया गया है कि गुस्से या झगड़े के कारण होने वाला इमोशनल स्ट्रेस हार्ट अटैक की वजह बनकर व्यक्ति की जान ले सकता है । एक स्टडी के मुताबिक, स्ट्रेस से रिलीज होने वाले हॉर्मोन ब्लड प्रेशर को बढ़ा देते है जो दिल के लिए सही नहीं होता है । स्ट्रेस से ब्लड में क्लॉट भी बनता है जो दिल में पहुंचने पर खून के फ्लो को रोक देता है जिसमें अटैक आता है । अगर व्यक्ति को डायबीटीज हो तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है । यह बीमारी नसों को नुकसान पहुंचाती है साथ ही में दिल और नसों को कंट्रोल करने वाली नर्व्स को भी डैमेज करती है । इस वजह से शरीर में ब्लड फ्लो पर असर पड़ता है जो दिल तक ऑक्सिजन और खून पहुंचाने की क्रिया को बाधित करता है । डायाबीटीज के कारण कलेस्ट्रॉल और फैट आर्टरी में जमा होने लग जाता है इससे भी ब्लड फ्लो रुकता है जो अटैक व स्ट्रोक की वजह बनता है । अगर अचानक आपके सामने अचानक ऐसी स्थिति आ जाए जिससे स्ट्रेस बढ़ना तय है तो ऐसे में खुद को शांत रखने की कोशिश करें ।

Related posts

PNB घोटालाः नीरव मोदी की जमानत याचिका ब्रिटेन की अदालत ने सातवीं बार की खारिज

editor

પીએમ મોદીને રાફેલ સોદા મુદ્દે ૧૫ મિનિટ ચર્ચા કરવા રાહુલ ગાંધીનો પડકાર

aapnugujarat

જ્ઞાનવાપી મસ્જિદ વિવાદ કેસમાં કોર્ટ ૧૨ સપ્ટે. ચુકાદો આપશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1