Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इमरान खान की पार्टी के नेता बलदेव कुमार ने भारत से मांगी शरण

नया पाकिस्तान बनाने का दावा करनेवाले इमरान खान की पार्टी के नेता ही खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे । पाकिस्तान की आरक्षित सीट से पूर्व में विधायक चुने गए तहरीक-ए-इंसाफ के बलदेव कुमार भारत आ गए है । उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बताते हुए कहा कि अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते । बलदेव ने भारत सरकार से शरण की गुहार भी लगाई है । बलदेव कुमार ने पाकिस्तान में असुरक्षित माहौल का दावा करते हुए कहा, पाकिस्तान में सिर्फ अल्पसंख्यक नहीं, खुद मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं है । हम पाकिस्तान में बहुत मुश्किल हालात का सामना कर रहे है । मैं भारत सरकार से अनुरो करता हूं कि मुझे इस देश में शरण दे ।
मैं वापस नहीं जाऊंगा । उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को विशेष पैकेज का ऐलान करना चाहिए ताकि पाकिस्तान के हिंदू और सिख अल्पसंख्यक भारत आ सके । उन्हें वहा प्रताड़ित किया जा रहा है । बता दें कि पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्मातरण की कई घटनाएं हो चुकी है । एक स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, २००७ में बलदेव ने पंजाब के खन्ना की रहनेवाली एक महिला से विवाह किया था । फिलहाल वह खन्ना में ही अपने परिवार के साथ रह रहे हैं । बलदेव ३ महीने के वीजा पर भारत पहुंचे है । वह खैबर पख्तनूख्वा इलाके में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे है । वह इमरान खान की पार्टी से एक बार विधायक भी चुने जा चुके है । एक मीडिया समूह से बातचीत में उन्होंने कहा, पाकिस्तान की बाकी जनता की तरह ही मुझे भी इमरान खान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने हमें निराश किया ।

Related posts

એચ વન બી વીઝા પરનો ટ્રમ્પનો નિર્ણય અમેરિકાની કોર્ટે પલટી નાખ્યો

editor

ગાઝા પટ્ટીમાં ઇઝરાઇલનો હુમલો

editor

ભારતીય ટેલેન્ટને આકર્ષવા ઈચ્છે છે : REPORT

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1