Aapnu Gujarat
રમતગમત

दूसरा टेस्ट : कोहली-मयंक का अर्धशतक, भारत का स्कोर 264/5

वेस्टइंडीज और भारत के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 27 और हनुमा विहारी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान होल्डर ने सातवें ओवर में खुद मोर्चा संभाला और उन्होंने राहुल का विकेट लेकर पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी को तोड़ा। गेंद पिच पर टप्पा खाकर बाहर की तरफ निकल रही थी और राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े कोर्नवाल के हाथों में चली गयी। छह फिट पांच और 140 किलो वजनी कोर्नवाल को कैच पकड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई।  राहुल ने 26 गेंद की पारी में दो चौके लगाये। पहले ड्रिंक्स ब्रेक के समय टीम का स्कोर 13 ओवर में एक विकेट पर 36 रन था। राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पुजारा एक बार फिर संघर्ष करते हुए दिखे। उन्होंने 15वीं गेंद पर खाता खोला और 25 गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। कोर्नवाल ने पुजारा का विकेट लेकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया।



Related posts

रैना के परिवार पर हमले की SIT करेगी जांच : सीएम अमरिंदर

editor

રિયુએ પોતાના નામે કર્યો કોરિયા ઓપન,15 કરોડ ની ઇનામી રાશિ રાહત ફંડમાં દાન કરી દીધી

editor

शादाब खान न्यूजीलैंड संग होने वाले पहले टेस्ट से बाहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1