Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

फ्लोरिडा : खतरनाक श्रेणी में पहुंचा डोरियन’ तूफान, आपात स्थिति घोषित

अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा ‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील हो गया है, जो कि ‘अत्यंत खतरनाक’ की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र (एनएचसी) ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के दौरान 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे वह पांच स्तरीय पैमाने की चौथी श्रेणी में पहुंच गया।
एनएचसी ने कहा कि ‘डोरियन’ की तीव्रता हालांकि बढ़ रही है, लेकिन कुछ और अधिक विश्वसनीय कंप्यूटर मॉडलों ने इसके देरी से उत्तर की ओर पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है। ‘वेदर अंडरग्राउंड’ के निदेशक जेफ मास्टर्स ने कहा, अभी उम्मीद है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित कर दी है और आपदा-राहत प्रयासों के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को भी अधिकृत किया है।

Related posts

कोरोना से दुनियाभर में 5.54 लाख मौतें

editor

કતારમાં ભારતીયોને સાવચેત રહેવા સૂચના

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયા પર અમેરિકાએ આકરા પ્રતિબંધો લાદતા ચીન તમતમી ઉઠ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1