Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कोरोना से दुनियाभर में 5.54 लाख मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और अब तक इसकी चपेट में 1.22 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं तथा इससे 5.54 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,2232 745 हो गयी है जबकि 5,54304 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 3114846 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,33,241 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 17,55,779 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 69,184 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93802 हो गई है।
इसी अवधि में कोरोना वायरस से 475 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,76685 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,95,513 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,99,749 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,650 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवें नम्बर पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,16,448 हो गई तथा 11,314 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 3,06,216 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6682 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,89,154 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,687 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको स्पेन से आगे निकल कर आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,82,283 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 33,526 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 253,056 है जबकि 28,401 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में दसवें स्थान पर है यहां संक्रमितों की संख्या 2,50,258 हो गई है और 12,305 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,48,363 लोग संक्रमित हुए हैं त था 34,926 लोगों की मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा दो लाख से अधिक हो गयी है और यहां अब तक 2,40,848 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4983 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में 175494 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2238 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना संक्रमण के मामले में सऊदी अरब और तुर्की को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,39,339 हो गई है और 3720 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 223327 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2100 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,09,962 हो गयी है और 5300 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 207,356 हैं और 29,982 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 1,99,001 लोग संक्रमित हुए हैं और 9057 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,992 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9778, कनाडा में 8797 , नीदरलैंड में 6156, स्वीडन में 5500, इक्वाडोर में 4900 , मिस्र 3617, इंडोनेशिया 3417, इराक 2882, स्विट्जरलैंड में 1966, आयरलैंड में 1743, पुर्तगाल में 1644 और अर्जेटीना में 1720 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

ઈરાન હુમલા માટે અમેરિકા જવાબદાર : મુસ્લિમ ધર્મગુરુઓનો આરોપ

aapnugujarat

UK is “steadfast friend” of India, new PM will ensure strengthening bilateral relations : Amber Rudd

aapnugujarat

प्लीज हमें भारत में शरण दे दीजिए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1