Aapnu Gujarat
રમતગમત

रैना के परिवार पर हमले की SIT करेगी जांच : सीएम अमरिंदर

पंजाब के पठानकोट जिले में लुटेरों द्वारा हमला किए जाने के कुछ दिन बाद एक निजी अस्पताल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फुफेरे भाई की मौत हो गई। यह जानकारी खुद रैना ने दी। अब इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है और खुद सीएम अमरिंदर सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। रैना ने अमरिंदर को टैग किए हुए ट्वीट में कार्रवाई की मागं करते हुए कहा था कि इस पूरे घटना का खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा। मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’ रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था। उनके फूफा की कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी। रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं। हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए।’ रैना के फूफा को हमले में सिर में गंभीर चोट लगी पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘मैं पठानकोट में सुरेश रैना के परिजनों पर हुए क्रूर हमले पर शोक प्रकट करता हूं। मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं और डीजीपी पंजाब पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों की पहचान करने और गिरफ्तार करने के लिए कहा है। बेटा, मेरे डीसी और एसएसपी ने परिवार से मुलाकात की है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषी को न्याय दिलाया जाए।’
बता दें रैना के फूफा 58 वर्षीय अशोक कुमार को इस हमले में सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसी रात उनकी मृत्यु हो गयी थी। इस हमले में परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल हुए थे। अशोक के बड़े बेटे 32 वर्षीय कौशल कुमार की मृत्यु सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि अशोक की पत्नी और रैना की बुआ आशा देवी की स्थिति अभी गंभीर है जबकि उनका छोटा बेटा 28 वर्षीय अपिन अब खतरे से बाहर है। अशोक की 80 वर्षीय मां सत्या देवी को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

Related posts

આઈસીસી ટેસ્ટ રેન્કિંગ : સ્ટીવ સ્મિથ નંબર ૧ બન્યો

editor

द्रविड़ ने मुझसे कहा था, नेट्स पर ज्यादा बल्लेबाजी मत करो : रहाणे

editor

विराट से सलाह के बाद सीएसी करेगी नए कोच का एलान : गांगुली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1