Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट से सलाह के बाद सीएसी करेगी नए कोच का एलान : गांगुली

टीम इंडिया के नए कोच पर इंतजार थोड़ा और बढ़ गया हैं । सोमवार शाम को बीसीसीआई मुख्यालय में हुई सीएसी की प्रेस फॉन्फ्रेंस में सीएसी के सदस्य सौरभ गांगुली ने बताया कि टीम इंडिया का नया कोच चुनने के लिए उसे थोड़ा और समय चाहिए । सीएसी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी राय मशविरा करेगी । इससे पहले सीएसी ने आज टीम इंडिया का मुख्य कोच चुनने के लिए ६ सदस्यों के इंटरव्यू लिए थे । इसमें वीरेन्द्र सहवाग, रवि शास्त्री, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और फिल सिमंस के नाम शामिल थे । ३ सदस्यीय सीएसी के २ सदस्य सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई मुख्यालय में मौजूद थे । जबकि तीसरे सदस्य सचिव तेडुलकर स्पाइक के जरिए ऑनलाइन इस इंटरव्यू प्रत्रिया में शामिल थे । वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे पहले इंटरव्यू आयोजित की, जिनमें नए कोच के नाम का ऐलान तय माना जा रहा था । लेकिन सौरभ गांगुली ने नए कोच के नाम को कुछ और दिनों के लिए टालने की बात कहकर क्रिकेट प्रेमियों की जिज्ञासा और कुछ दिन के लिए बढ़ा दी । सौरभ ने कहा कि हम जानते हैं कि टीम इंडिया को जल्द ही श्रीलंका दौरे की तैयारी में जुटना है और ऐसे में कोच तय करना जरुरी हैं, लेकिन हमारे लिए सिर्फ श्रीलंका दौरा ही अहम नहीं हैं । हमें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए नए कोेच के नाम पर कुछ और दिन चाहिए । इस बारे में हम टीम के कैप्टन विराट कोहली से भी सलाह मशविरा करेंगे । बता दें कि सीएसी जिसे भी नए कोच के रुप में चुनेगी उसका कार्यकाल अगले २ सालों (वर्ल्ड कप २०१९) तक होगा ।

Related posts

22 अक्टूबर की जगह अब 23 अक्टूबर को होंगे BCCI के चुनाव : विनोद राय

aapnugujarat

भारत जानबूझकर इंग्लैंड से नहीं हारा, ऐसे आरोप लगाना गलत : सरफराज

aapnugujarat

बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1