Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक ने हफ्तेभर में चौथी बार भारतीय राजदूत को किया तलब

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से कथित सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाक ने अहलूवालिया को पेश होने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान ने अहलूवालिया को एक हफ्ते के अंदर चौथी बार तलब किया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारत पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि फायरिंग में 2 बुजुर्गों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पाक विदेश कार्यालय ने प्रवक्ता दक्षिण एशिया और दक्षेस मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फैसल के हवाले से इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में हॉट स्प्रिंग और चिरिकोट सेक्टरों में 18 अगस्त को अकारण किए गए कथित सीजफायर उल्लंघन की निन्दा की है।
प्रवक्ता ने दावा किया कि ‘वर्ष 2017 से भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान भारतीय बलों ने संघर्ष विराम का 1,970 बार उल्लंघन किया। फैसल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आम नागरिकों की आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाना निन्दनीय है। यह कृत्य मानव मर्यादा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों और मानवाधिकार कानूनों के खिलाफ है। फैसल ने भारतीय उप-उच्चायुक्त से 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने के लिए कहा। इसके साथ ही संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं की जांच करने, भारतीय बलों को संघर्ष विराम का सम्मान करने का आदेश देने और LoC पर शांति बनाए रखने को कहा। गौरतलब है कि अहलूवालिया को 14, 15 और 16 अगस्त के बाद सोमवार को चौथी बार तलब किया गया।

Related posts

ગલવાન અથડામણ માટે ભારત જવાબદાર : ચીન

editor

Global Hunger Index 2020: India ranks 94 among 107 nations

editor

मैनचेस्टर में गांधी की मूर्ति लगाए जाने का विरोध

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1