Aapnu Gujarat
Uncategorized

5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था : वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंको से मांगे सुझाव

देश को अगले पांच साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने सुझाव मांगे हैं, ये सुझाव सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को उनकी शाखा स्तर से लेकर हर स्तर के अधिकारियों से मांगे गए हैं। यह अभियान लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसे बैंकिंग क्षेत्र के आगे के विकास के लिए रुपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी।
इसमें बैंक शाखा स्तर से लेकर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक के अधिकारियों को इस प्रक्रिया में शामिल करने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि इस विचार-विमर्श प्रक्रिया का लक्ष्य बैंकिंग क्षेत्र को राष्ट्रीय हितों के अनुसार रखने, बेहतर सुझाव प्राप्त करने और स्थानीय स्तर के बैंकरों में समावेश की भावना को मजबूत करना है। 
इसका लक्ष्य अगले पांच साल में भारत की वृद्धि की कहानी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सक्रिय साझीदार के तौर पर शामिल करने का भी है। देश ने 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है।

Related posts

શહજાદના બહાને કોંગ્રેસ પર નરેન્દ્ર મોદીના આકરા પ્રહાર

aapnugujarat

રાષ્ટ્રીય સફાઈ કર્મચારી આયોગના સભ્ય અંજના પવારે અમદાવાદમાં સફાઈ કામદારોની સમસ્યાઓ વિશે ચર્ચા કરી

editor

સુરેન્દ્રનગરના દૂધરેજ કેનાલ પર પસાર થતા પુલ પર મસ મોટુ ગાબડું ,ભયના ઓથાર હેઠળ વાહનચાલકો પસાર થવા માટે બન્યા મજબૂર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1