Aapnu Gujarat
રમતગમત

पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने की स्टीव बकनर की बराबरी

पाकिस्तान के अलीम दार ने गुरुवार को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह मुकाम लॉड्र्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हासिल किया। यह 51 वर्षीय अलीम दार का बतौर अंपायर 128वां टेस्ट मैच है। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दार के ट्वीट के हवाले से लिखा है कि मेरे आदर्श स्टीव बकनर के बराबर टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दार ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अंपायरिंग में पदार्पण किया था। 
खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर वे अब तक 376 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। दार और बकनर के अलावा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के रुडी कर्टजन ही हैं जो टेस्ट में तीन अंकों में पहुंचे हैं। उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। वर्ष 2010 में उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था।

Related posts

ત્રણેય ફોર્મેટમાં સિલેક્શન માટે ઉપલબ્ધ છું : ભુવનેશ્વર

editor

विराट ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शख्सियत’

aapnugujarat

कब रिटायरमेंट लेंगे, यह धोनी ही तय करेंगे : सचिन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1