Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 37,261.64 पर हुआ बंद

15 अगस्त की छुट्टी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत हुई। सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 37,101 पर खुला जबकि निफ्टी 14 अंक ऊपर 11,043 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुस्ती नजर आ रही है। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37,000 के स्तर से भी नीचे 36,981 पर पहुंच गया। निफ्टी भी सुबह के कारोबार में 11,000 के स्तर से नीचे चल रहा है। 
बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.48 अंकों (0.82%) की तेजी के साथ 37,261.64 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों (0.95%) की तेजी के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ।

Related posts

ફ્યુચર રિટેલમાં હિસ્સેદારી મેળવવા એમેઝોન તૈયાર

aapnugujarat

વાયબ્રન્ટ ગુજરાત ગ્લોબલ ટ્રેડ શો આજથી શરૂ

aapnugujarat

ભારતીય અમીરોની સંપત્તિ દરરોજ ૨૨૦૦ કરોડ વધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1