Aapnu Gujarat
રમતગમત

कब रिटायरमेंट लेंगे, यह धोनी ही तय करेंगे : सचिन

हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुई वन डे सीरीज के बाद आलाचकों की नजरें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी पर एक बार फिर है । इंग्लैंड में धोनी उस अंदाज में परफॉर्म नहीं कर पाए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं । सीरीज के दूसरे वन डे में जब भारतीय टीम ३२३ रन के टारगेट पीछा कर रही थी, तब इस पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज से उम्मीद थी कि वह टीम को जीत तक ले जाएं, लेकिन धोनी इस मैच में संघर्ष करते दिखे और वह ५९ बॉल में सिर्फ ३७ रन ही जोड़ पाए । इसी तरह सीरीज के तीसरे वन डे में भी वह टीम के दूसरे बल्लेबाजों की तरह संघर्ष करते दिखे और इस मैंच में भी वह ६६ बॉल खेलकर ४२ रन ही जोड़ सके । तीसरे वन डे मैच के खत्म होने के बाद, जब धोनी ने फील्ड अंपायर से बॉल अपने कब्जे में ली, तो सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि माही अब क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में है । हालांकि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बयान देकर इन अफवाहों पर लगाम लगाई । शास्त्री के बाद धोनी को टीम के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का समर्थन मिला है । तेंडुलकर ने धोनी की रियाटरमेंट के सवाल पर कहा कि यह पूरी तरह उन पर है कि वह कब खेल से विदा लेंगे । मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि इस पर खिलाड़ी को कुद ही निर्णय लेना होता है । उनकी जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी, जो इस स्तर पर लंबे समय से खेल रहे हैं, वह अच्छे से जानते हैं कि उनसे क्या आशा की जाती है और वह कहां खड़े होते हैं । तो, मैं उन पर ही यह निर्णय छोड़ता हूं ।

Related posts

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

editor

રાશિદ ખાને ઇતિહાસ રચ્યોઃ ક્રિકેટ ઇતિહાસનો સૌથી યુવાન કેપ્ટન બન્યો

aapnugujarat

पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने लिया संन्यास

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1