Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को हासिल किया। यह मयंक की टेस्ट में 19वीं पारी है।
मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका मार उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए। मयंक का यह 12वां टेस्ट है। उनसे आगे विनोद कांबली और चेतेश्वर पुजारा हैं। कांबली ने 14 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए थे। पुजारा ने 18 पारियों में 1000 रन बनाए थे। पहली पारी में मयंक ने 17 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में नौ रन बनाए। वह इस पारी में टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

Related posts

મર્ડર કેસમાં રેસલર સુશીલ કુમારને શોધી રહી છે દિલ્હી પોલીસ

editor

मोटेरा स्टेडियम में खेलना शानदार अनुभव होगा : कुलदीप

editor

तीसरे टेस्ट से पहले होगा उमेश का फिटनेस टेस्ट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1