Aapnu Gujarat
મનોરંજન

कंगना ने सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया

बॉलिवुड ऐक्ट्रेसकंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं । राजनीति और राष्ट्रवादी मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली कंगना ने कश्मीर से आर्टिकल ३७० हटाए जाने के सरकार के फैसले पर भी अपना कॉमेंट किया है । उन्होंने सरकार के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि यह देश में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की और सरकार का ऐतिहासिक कदम है । अपने स्टेटमेंट में कंगना ने कहा, एक लंबे समय से आर्टिकल ३७० को हटाया जाना जरूरी था । देश में आतंकवाद करने की और यह एक ऐतिहासिक कदम है । मैं लंबे समय से इसकी मांग करती रही हूं । और मुझे पता था कि अगर यह काम कोई कर सकता है तो वह मिस्टर मोदी ही हैं । वह न केवल दूरदर्शी हैं बल्कि उनके पास जरूरी बहादुरी और ताकत भी जिससे वह सोच से परे चीजों को भी हकीकत में तब्दील कर सकते हैं । मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश को बधाई देती हूं, साथ में हमारा भविष्य बहुत उज्जवल होगा । बता दें कि ५ अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए राज्य को विशेष दर्जा को खत्म कर दिया है ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चार संकल्प पेश करते हुए आर्टिकल ३७० को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया । इस फैसले पर देश के लोगों के साथ ही बॉलिवुड की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं ।

Related posts

ફરહાને ફેસબૂક એકાઉન્ટ ડીલિટ કર્યું

aapnugujarat

ફિલ્મો દ્વારા અનુષ્કા શર્મા મજબૂત મહિલાઓના ચરિત્રને દેખાડવા માંગતી હતી

editor

પદ્માવત વિવાદ : કરણી સેનાની રાજસ્થાનમાં પ્રસુન જોશીને નહીં ઘૂસવા દેવાની ધમકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1