Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अभ्यास वर्ग का समापन करते हुए मोदी बोले २०२४ की तैयारी शुरू कर दो, इस बार अपने बूते जीतना

बीजेपी सांसदों के दो दिन के अभ्यास वर्ग का समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे साफ कहा कि वह अभी से २०२४ की तैयारी शुरू कर दें । उन्होंने कहा कि ऐसी तैयारी और काम करो कि तब अपने बूते जीत कर आना, यह मत सोचना कि मोदी के नाम पर जीत जाएंगे । पीएम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है जिताने की, अपना काम ऐसा करो कि लोग खुद चुनकर भेजें । सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों से कहा कि अपने अंदर यह भाव न आने दें कि आप खुद की वजह से जीते हैं, किसी की भी जीत में सबका सहयोग होता है । इसलिए कार्यकर्ताओं और लोगों को कभी नजरअंदाज ना करें । सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सांसदों से सोच समझकर बोलने को कहा । पीएम ने कहा कि लोग आपके बात करने के तरीके से लेकर आपने जीवन जीने की शैली तक सबका ध्यान देते हैं । उन्होंने कहा कि अगर आप एयरपोर्ट पर जाते हैं और प्रोटोकॉल के नाम पर लाइन में नहीं लगते हैं तो लोग भले कहते कुछ नहीं हैं लेकिन मन ही मन उन्हें यह पसंद नहीं आता । अगर आप लाइन में लग जाएंगे तो इसमें क्या खराब है, फ्लाइट तो अपने वक्त से ही जाएगी, आप पहले फ्लाइट में बैठकर क्या कर लेंगे । पीएम ने कहा कि अगर आप लाइन में लगते हैं और किसी दिन बिना लाइन के जाने की जरूरत पड़ती है तो लोग खुद कहेंगे कि वैसे तो लाइन में लगते हैं पर आज कुछ जरूरी होगा । पीएम ने बीजेपी सांसदों से अपने क्षेत्र का खास ध्यान देने की बात कही । साथ ही कहा कि लोग कई तरह की डिमांड लेकर आते हैं लेकिन जो आप पूरी कर सकें उसी का वादा करें, जो नहीं कर सकते हैं तो उसकी वजह लोगों को बैठाकर समझाएं । प्रधानमंत्री ने सांसदों से संगठन के साथ ही परिवार का और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने को कहा । उन्होंने कहा कि रेग्युलर चेकअप कराते रहें, साथ ही परिवार का भी ध्यान रखें । मोदी ने कहा कि हम संगठन में काम करते करते परिवार को भूल जाते हैं, बेटी कितनी बड़ी हो गई, बेटा क्या कर रहा है, इन सबका भी ख्याल रखें ।

Related posts

राहुल पर पीएम मोदी का निशाना – बाबा साहेब से ज्यादा भोले बाबा याद आ रहे

aapnugujarat

વાંધાનજક ભાષણ સામે ચૂંટણી પંચની કામગીરીથી સુપ્રીમ કોર્ટ સંતુષ્ટ

aapnugujarat

चिदंबरम ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1