Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चिदंबरम ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूरा भरोसा है कि उसे पी. चिदंबरम की कस्टडी मिल जाएगी । ईडी पी. चिदंबरम से पूछना चाहता है कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने जो स्पेन में टेनिस क्लब, यूके में कॉटेज के साथ-साथ देश-विदेश में कुछ अन्य संपत्तियां खरीदीं, उनके पैसे कहां से आए थे । ईडी के मुताबिक, कार्ति ने ये संपत्तियां ५४ करोड़ रुपये में खरीदीं । ईडी ने अक्टूबर २०१८ में एक अटैचमेंट ऑर्डर पास किया था जिसके मुताबिक ये सारी संपत्तियां आईएनएक्स मीडिया केस में रिश्वतखोरी के पैसे से खरीदी गई थीं । पी. चिदंबरम इस केस में अपने बेटे के साथ सह-अभियुक्त हैं । ईडी और सीबीआई इन दोनों बाप-बेटे के खिलाफ ढ्ढहृङ्ग मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस और एयरसेल-मैक्सिस २जी स्कैम केस की जांच कर रही है । पिता-पुत्र के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है और उनकी प्रॉपर्टीज भी अटैच की गई हैं जिनमें दिल्ली के जोर बाग स्थित चिदंबरम का १६ करोड़ रुपये का बंगला भी शामिल है । स्पेन के बार्सिलोना में खरीदी गई जमीन और टेनिस क्लब की कीमत १५ करोड़ रुपये बताई जा रही है । ईडी ने कार्ति का इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में ९.२३ करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी अटैच कर लिया है । कार्ति का यह एफडी आईओबी के चेन्नै स्थित नुंगाबक्कम ब्रांच में है । साथ ही, चेन्नै के डीसीबी बैंक में ९० लाख रुपये का एफडी भी अटैच किया गया है जो कार्ति से जुड़ी कंपनी अडवांटेज स्ट्रैटिजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लि. का है । ईडी का दावा है कि पीटर मुखर्जी ने एएससीपीएल और कार्ति से जुड़ी संस्थाओं को ३.०९ करोड़ रुपये दिए थे । पीटर ने जांच के दौरान माना था कि कार्ति के निर्देश पर डेबिट नोट्‌स तैयार किए गए ताकि कुछ ट्रांजैक्शन दिखाए जा सकें जो असल में कभी हुए ही नहीं । ईडी के अटैचमेंट ऑर्डर में आगे कहा गया है कि जांच में कार्ति से जुड़े संस्थानों में आए पैसे एएसपीसीएल के पास पहुंचने के सबूत मिले । इसमें कहा गया है, एएसपीसीएल को मिले पैसे निवेश किए गए और एएसपीसीएल ने वासन हेल्थ केयर के शेयर भी खरीदे । इनमें से कुछ शेयर बेचकर ४१ करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया गया ।

Related posts

ઈન્કમટેક્સ વિભાગે ૪૩ અબજ ડોલરની સંપત્તિ જપ્ત કરી

aapnugujarat

છોકરાઓના લગ્નની ઉંમર ૧૮ વર્ષ કરવા સામે સુપ્રીમની લાલ આંખ

aapnugujarat

भाजपा का 20-21 व 27-28 का बूथ चलो अभियान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1