Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आबू में अहमदाबाद के ७ सहित २८ लोग जुआ खेलते हुए गिरफ्तार

हील स्टेशन माउंट आबू में गैरकानूनी रूप से चलता जुए के एक अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान अहमदाबाद के ७ सहित कुल २८ लोग को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार हुए कुल २८ जुआरियों में से १३ गुजराती व्यापारी शामिल है । आबूरोड पुलिस ने शुक्रवार को सुबह में तीन बजे के करीब माउंट वेली रिसोर्ट में छापेमारी करके २८ जुआरियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने १.६ लाख रुपया नकद जब्त किया है । पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सच्चाई सामने आयी है कि, यह जुए का अड्डा अहमदाबाद का पंकज कांतिभाई नाम का शख्स चलाता था । माउंट वेली रिसोर्ट में पांच वर्ष पहले भी जुए की छापेमारी की गई थी । उस समय रिसोर्ट का नाम स्वर्गभूमि था, हालांकि, इस बार छापेमारी होने पर इसका नाम बदलकर माउंट वेली कर दिया गया था और फिर से जुए का अड्डा शुरू किया गया था । जुआ खेलते व्यापारियों के साथ पूछताछ में जानकारी मिली है कि, गुजरात में जुआ खेलना अपराध है और यहां सजा मिलती है । जबकि आबू में सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है और अन्य सुविधा भी मिलती है । पुलिस को रिसोर्ट में से ५.४८ लाख रुपये की टोकन मिली थी, जिसमें से ५०, १००, २००, ५०० और १००० रुपये की टोकन पर जय अंबे लिखा हुआ था । जुए में नकद के बदले में टोकन का उपयोग किया जाता था और यह टोक अहमदाबाद से करीब सात लाख से ज्यादा की रकम इकट्ठा करके लायी जाती थी । पुलिस ने अपराध दर्ज करके पंकज की खोजबीन शुरू कर दी है । पांच वर्ष पहले यह रिसोर्ट स्वर्गभूमि नाम से चलता था और पांच वर्ष पहले भी यहां जुए का अड्डा पकड़ा गया है । पुलिस ने अब पंकज को माउंट आबू में स्थानीय स्तर पर किसे कितनी मदद मिलती थी और यह पूरे मामले में अन्य कौन-कौन शामिल है यह मामले में जांच शुरू कर दी है ।

गिरफ्तार हुए गुजरातियों में से अधिकतर व्यापारी
(१) पटेल बीपिन, सत्यम सोसाइटी, ऊंझा
(२) भावेश रसिकभाई, शिवाली अपार्टमेंट, नवावाडज
(३) पटेल वसंत, पंचशील सोसाइटी, ऊंझा
(४) जैन भोगीलाल, बस स्टेशन के पास, ऊंझा
(५) पटेल चंद्रकांत, अडालज
(६) विकास बाबूभाई, शांतिनगर, ऊंझा
(७) पटेल दिलीप, अडालज
(८) रजनी दिनकरभाई, अडालज
(९) रावल जयेन्द्र, प्रेमज्योत टावर, वस्त्रापुर
(१०) भट्ट परेश, माणसा, जिला, गांधीनगर
(११) पटेल गोगी डाह्याभाई, वेजलपुर, अहमदाबाद
(१२) पटेल योगेश, सान्निध्य अपार्टमेंट, राणिप

Related posts

રાણકપુર કેનાલમાં યુવકે મોતની છલાંગ લગાવી

editor

સાબરકાંઠા એલસીબીએ ભાગેડુ આરોપી ઝડપ્યો

aapnugujarat

ભરૂચની યુવતીએ સાબરમતીમાં ઝંપલાવી આત્મહત્યા કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1