Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१२ साइंस पूरक परीक्षा का परिणाम ३५.६१ प्रतिशत घोषित

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा-१२ साइंस की पूरक परीक्षा का शनिवार को परिणाम घोषित किया गया है । जुलाई-२०१९ में ली गई पूरक परीक्षा में ३५.६१ प्रतिशत परिणाम आया है । गुजरात में से कुल १५५८० विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । जिसमें से सिर्फ ५५४८ विद्यार्थी पास हुए हैं । पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में मिश्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है ।
कक्षा-१० और कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह के पूरक परीक्षा का परिणाम ३० जुलाई को घोषित किए जाएंगे । गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गत मार्च २०१९ में ली गई परीक्षा में फेल हुए १.९० लाख विद्यार्थियों ने जुलाई में पूरक परीक्षा दी । जिसका परिणाम ३० जुलाई को घोषित किए जाएंगे । पूरक परीक्षा में भी किसी विद्यार्थी को अपने परिणाम से अंसतुष्ट हो तो विद्यार्थी ७ अगस्त तक अंक जांच के लिए बोर्ड की ऑफिस को या पोस्ट द्वारा अर्जी कर सकते हैं ।

Related posts

સારું શિક્ષણ આપનારા રાજ્યોને ૨૦ ટકા વધુ ગ્રાન્ટ ફાળવાશે

aapnugujarat

પાર્કિંગ નોટિસને અમલી ન કરનાર શાળાઓ પર તવાઈ

aapnugujarat

રાઈટ ટુ એજ્યુકેશન એક્ટ હેઠળની ધો.૧ની પ્રવેશ પ્રક્રિયાની જાહેરાત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1