Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में उल्टी-दस्त के १५ दिन में ही ६७० केस

अहमदाबाद शहर में मक्खीजनित और जलजनित बीमारी के नये केस सामने आये है ।अचानक मौसम बदलने के बीच फिलहाल में बारिश का माहौल है । इसके पहले भीषण गर्मी पड़ी थी । जून महीने में प्रशासन द्वारा विभिन्न कदम उठाये गये फिर भी उल्टी-दस्त के ६७० और टाइफाइड के ३४७ केस सामने आये है । पीलिया के १५० केस दर्ज किए गए हैं । १५ जून तक की अवधि में उल्टी-दस्त के बड़ी संख्या में केस सामने आने पर प्रशासन में भगदड़ मच गई है । जून २०१९ में कोलेरा के ४ केस दर्ज होने से खलबली मच गई है । यह चार केस में से जमालपुर में तीन और वटवा में एक केस सामने आया है । अहमदाबाद शहर में मक्खीजनित बीमारी जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया के आंकड़े पर ध्यान दे तो साधारण मलेरिया के १५ की अवधि में आधिकारिक रूप से १७७ केस और जहरीली मलेरिया के १० केस दर्ज हो गये है । जून २०१८ में ९९९८७ ब्लड के सेम्पल लिए गये । जिसके सामने १५ जून २०१९ तक में ४५५७३ ब्लड के सेम्पल की जांच की जा चुकी है । इसी तरीके से सिरम सेम्पल की बात करे तो जून २०१८ में२५४३ सिरम सेम्पल के सामने १५ जून २०१९ तक में ४५८ सिरम सेम्पल लिए जा चुके है । इस महीने के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा महामारी को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये है । जिसमें क्लोरिन टेस्ट, बैक्टीरीयोलोजिकल जांच के लिए पानी के सेम्पल, गैर स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थों का नष्ट, क्लोरिन दवाइयों का वितरण जैसे कदम शामिल है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में क्लोरिन दवाइयों का वितरण भी किया गया है । इसके अलावा सेम्पल के टेस्ट भी लिए गए है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महीने में सतर्कता के तहत ११२३० क्लोरिन दवाइयों का वितरण हुआ है ।

Related posts

गौण की परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगारों ने ११ करोड़ गंवाया

aapnugujarat

સુરતમાં પત્નીએ પતિની આંખો ફોડી નાંખતાં ચકચાર

aapnugujarat

ભીલાડ ચેક નાકું હવે બની ગયું વેલિડેશન યુનિટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1