Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निकोल क्षेत्र में स्कूल वैन का दरवाजा खुल जाने से तीन बच्चे गिर गये

शहर के निकोल क्षेत्र में स्थित पंचामृत स्कूल की चालू वैन से सोमवार को तीन बच्चे गिर जाने की घटना सामने आई है । आरटीओ नियमों और कानूनी प्रावधानों का खुलेआम भंग करके स्कूल वैन में कुल २२ विद्यार्थियों को भरा गया । यह दुर्घटना में स्कूल वैन के ड्राइवर की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है । जिसमें तेज रफ्तार में स्कूल वैन थी और मोड़ लेते समय वैन का दरवाजा खुला रह जाने से चालू वैन से एक विद्यार्थिनी सहित तीन विद्यार्थी नीचे गिर गये । जिसमें एक विद्यार्थिनी गंभीर रूप से चोटिल होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई थी । जबकि तीसरी कक्षा में अभ्यास करता सूरज शर्मा नाम का एक बच्चा लापता होने की बात सामने आई है । यह दुर्घटना को लेकर आरटीओ प्रशासन सक्रिय हो गया तो दूसरी तरफ, अभिभावकों में भारी नाराजगी फैल गई और दोषी ड्राइवर और स्कूल संचालकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी । दूसरी तरफ, आरटीओ प्रशासन ने भी इस दुर्घटना में जिम्मेदारों के विरूद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के निकोल क्षेत्र में स्थित पंचामृत स्कूल के बच्चों को लेकर जाती एक वैन बिगड़ने पर इसके बच्चों की स्कूल की दूसरी वैन में बिठाया गया था लेकिन आश्चर्यजनक बात यह थी कि, इस स्कूल वान में आरटीओ नियमों और कानूनी प्रावधानों का खुलेआम भंग करके २२ बच्चों को भर दिया गया था । जिसकी वजह से वैन का दरवाजा भी बंद नहीं हुआ था । इतनी बड़ी गंभीर लापरवाही बाद भी स्कूल वैन ड्राइवर नहीं रूका । तेज रफ्तार से स्कूल वैन चलाता रहा और तेज रफ्तार में मोड़ का टर्न लिया तब एक बच्ची सहित तीन बच्चे गिर गये फिर भी स्कूल वैन ड्राइवर ने वैन चलाना रखा । अंतिम में वान रूकने के बाद इसे मालूम हुआ और अन्य विद्यार्थियों ने इस बारे में बताया इसके बाद भगदड़़ मच गई थी । रास्ते में बच्चे गिर जाने से स्थानीय लोगों ने चालु वैन से नीचे गिरे हुए बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था ।

Related posts

रोड पेचवर्क काम में सिंगल नीविदा के प्रस्ताव से विवाद

aapnugujarat

લોકરક્ષક દળ ભરતી પરીક્ષાના પેપર લીક પ્રકરણ : રેકેટર રૂપલ શર્મા PSIની પુત્રી છે

aapnugujarat

ભચાઉ નજીક બસ અને ટ્રેકટર વચ્ચે ગંભીર અકસ્માત : ૧૦ના કરૂણ મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1