Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रोड पेचवर्क काम में सिंगल नीविदा के प्रस्ताव से विवाद

अभी गत दिन शहर में हुई ३.५ इंच बारिश के कारण शहर के कई रास्ते धुल गये है दूसरी तरफ अभी गत सप्ताह में हुई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सामान्य सभा में भाजपा और कांग्रेस दोनोंं पार्टी के कॉर्पोरेटरों द्वारा रोड के कार्य पहले नीविदा स्क्रुटी की कमिटी समक्ष रखकर मंजूरी लेने के बाद रोड एंड बिल्डिंग कमिटी के समक्ष रखने की सहमति के बाद भी रोड पेचवर्क के काम सिंगल नीविदा से देने का प्रस्ताव पेश किए जाने पर इस मामले में विवाद खड़ा हो गया है । यह बारे में जानकारी यह है कि, २८ जून को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सामान्य सभा हुई थी । इस बैठक में शहर के रोड के कार्यों में किया जाता घोटाला के मामले में विपक्ष कांग्रेस के साथ सत्ताधीश भाजपा के कॉर्पोरेटरों द्वारा भी नाराजगी व्यक्त की गई थी । शहर के पूर्व मेयर अमित शाह ने मेयर के वहां तक पेशकश की थी कि, पहले रोड के हरएक कार्य नीविदा स्क्रूटी की कमिटी के समक्ष पेश किया जाता था इसकी मंजूरी मिलने के बाद ही रोड कमिटी में मंजूरी के लिए रखा जाता था । इस समय में मेयर ने इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से इस प्रक्रिया के लिए मंजूरी दी थी । फिर भी मंगलवार को हुई रोड एंड बिल्डिंग कमिटी की बैठक के समक्ष नये पश्चिमजोन में रोड पेचवर्क के लिए यह तीन रोड के लिए एक ही कॉन्ट्राक्टर को सिंगल नीविदा से काम सौंपने का प्रस्ताव पेश किए जाने पर यह प्रस्ताव विवादास्पद हो गया था । बोडकदेव, थलतेज, वेजलपुर, जोधपुर और सरखेज वोर्ड के तीन रोड के काम के लिए तीन नीविदा एक समान कीमत से एक ही कॉन्ट्राक्टर को देने के इस प्रस्ताव से फिर से विवाद खड़ा हो गया है । प्रशासन की दलील के अनुसार कॉन्ट्राक्टर ने अनुमानित रकम से ६.७४ फीसदी कम कीमत भरे होने से यह काम इसे सौंपने के लिए प्रस्ताव रखा गया है । लेकिन यह मामले में भी म्युनिसिपल बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई थी । कांग्रेस के सुरेन्द्र बक्षी ने अनुमान ही गलत लगाने का गंभीर आरोप भी लगाया था ।

Related posts

મહિલાની છેડતી કરનાર યુવકને માર મારનારા ચાર શખ્સો સામે હત્યાનો ગુનો દાખલ

aapnugujarat

માથાસુર ગામમાં દિવાલ ધરાશાયી : એકનું મોત

aapnugujarat

મેયર કીર્તિબેન દાણીધારીયાએ મુખ્યમંત્રી વિજયભાઈ રૂપાણીને રાખડી બાંધી કરી ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1