Aapnu Gujarat
રમતગમત

द. अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: कैलिस

दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के शुरूआती मैच में प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड से करारी हार के बावजूद टूर्नामेंट में आगे तक जा सकता है। बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया। और साथ ही विश्व कप के इतिहास में शानदार कैचों में एक कैच हासिल लिया जिससे इंग्लैंड ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका पर 104 रन से जीत हासिल की। 
इंग्लैंड में पहला मैच खेलना आसान नहीं था लेकिन मेरी सोच में जरा भी बदलाव नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में आगे तक पहुंच सकता है। जब वे इस मैच को देखेंगे तो उन्हें काफी कमियां दिखेंगी, काफी खिलाड़ियों ने आसान विकेट गंवाए लेकिन उनके प्रदर्शन में कुछ भी ऐसा नहीं था जिसमें सुधार नहीं किया जा सकता। कैलिस ने पहले कहा था कि टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं होना दक्षिण अफ्रीका के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि प्रबल दावेदार होने के नाते हर मैच के साथ इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा।

Related posts

ટી-૨૦ વર્લ્ડકપમાં ભારત પાકિસ્તાન સામે હારશે : શોએબ અખ્તર

editor

અઝહરુદ્દીને ૧૯૯૯ વિશ્વકપની યાદ તાજી કરી, કહ્યું – સૌરવ મેચના મુખ્ય હીરો

editor

आईसीसी ने बनाई अपनी वर्ल्ड कप टूर्नमेंट की टीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1