Aapnu Gujarat
રમતગમત

आईसीसी ने बनाई अपनी वर्ल्ड कप टूर्नमेंट की टीम

इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के १२वें एडिशन के बाद आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम घोषित की है । इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है । भारत की ओर से इस टूर्नमेंट में शानदार फॉर्म में रहे रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है । आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का कप्तान न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चुना है । इस टीम में सबसे ज्यादा ४ खिलाड़ी इंग्लैंड से, २ भारत, २ ऑस्ट्रेलिया, १ बांग्लादेश से जबकि कप्तान विलियमसन समेत ३ खिलाड़ी न्यू जीलैंड से हैं । हालांकि ट्रेंट बोल्ट को १२वें खिलाड़ी के तौर पर इस टीम में जगह मिली है । आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने ७ सप्ताह तक चले इस टूर्नमेंट में अपने खेल से सभी को लगातार प्रभावित किया । भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टूर्नमेंट में ५ शतक समेत सर्वाधिक ६४८ रन बनाए । उनके बाद दूसरे ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के जेसन रॉय को चुना गया । रॉय ने टूर्नमेंट में ११५. ३६ के स्ट्राइक रेट से ४४३ रन अपने नाम किए । नंबर ३ के लिए कीवी कप्तान केन विलियमसन को जगह मिली है । उन्हें कप्तान के रूप में चुना गया है । विलियमसन ने इस टूर्नमेंट में ५७८ रन अपने नाम किए । इस टूर्नमेंट में ८२.५७ के औसत से खेलने वाले विलियमेसन ने वर्ल्ड कप एक एडिशन में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है । नंबर ४ पर यहां बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को जगह मिली है । टूर्नमेंट में ५५६ रन बनाने वाले जो रूट को ५वें स्थान पर चुना गया है । इसके अलावा इंग्लैंड को बेन स्टोक्स को छठे नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ७वें नंबर, उनके तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ८वें खिलाड़ी के तौर पर यहां जगह मिली है । नंबर ९ पर इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले जोफ्रा आर्चर को भी जगह मिली है । नंबर १० पर न्यू जीलैंड के लोकी फर्ग्युसन और ११ पर भारत के जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है । १२वें खिलाड़ी के तौर पर ट्रेंट बोल्ट को चुना गया है ।

Related posts

કોહલીની તુલના એલ્વીન કાલીચરણે વિવિયન રિચર્ડસ સાથે કરી

aapnugujarat

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को २०३ रन से दी करारी मात

aapnugujarat

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1