Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस हेडक्वार्ट्रर से कुछ ही दूरी लगाई गई राफेल की एक प्रतिकृति

लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले विपक्षी दलों ने राफेल फाइटर जेट पर काफी विवाद मचाया। कथित घोटाले के आरोप प्रत्यारोप के बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया जहां से एक बार सरकार को क्लीन चिट मिल गई। अभी भी मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
इन सबके बीच एक नई तस्वीर सामने आई है। राफेल की एक प्रतिकृति वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के आवास के बाहर लगाई गई है। बता दें धनोआ का आवास कांग्रेस हेडक्वार्ट्रर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित 24 अकबर रोड रपर कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है। यहां से कुछ ही दूरी पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का आवास है।
उनके आवास के बाहर की राफेल की यह प्रतिकृति लगाई गई है। इससे पहले धनोआ ने कहा था कि उन्होंने कहा कि जब राफेल आएगा, तो हमारी वायु रक्षा कई गुना बढ़ जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान एलओसी को आस-पास भी नहीं फटक पाएगा।

Related posts

राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए : कांग्रेस

aapnugujarat

રાફેલ ડિલ : સરકારે સુપ્રીમમાં દસ્તાવેજ રજૂ કર્યા

aapnugujarat

महाराष्‍ट्र में दिवाली के बाद खुलेंगे स्‍कूल और मंदिर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1