Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाक को जवाबः २ आतंकी ढेर, फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू -कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने और सीमा पर पाकिस्तान की हिमाकत का सुरक्षा बल मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं । पाकिस्तान ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर रजोरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय जवानो ने मुंहतोड़ जवाब दिया । पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के एक कर्मचारी की मौत हो गई । २ सिविलियन भी घायल हुए हैं । भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं । हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसके ३ सिविलियन मारे गए हैं । दूसरी तरफ सोपोर में बुधवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले २ आंतकियों को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया । रक्षा विशेषज्ञों ने सुरक्षाबलों की इस आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे घाटी में आतंकवाद की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी । पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह रजौरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे जिसका भारतीय जवानों ने भी माकूल जवाब दिया । रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढे़ ७ बजे रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से हमला किया । इसके अलावा पुंछ जिले में कृष्णाघाटी सेक्टर में सुबह ७ बजकर ४० मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का कारगर और मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं । फायरिंग अभी भी जारी हैं । इससे पहले १७ मई को भी पाकिस्तान ने रजौरी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था । १५ और १६ मई को पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया था जिससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले १२ हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । १३ मई को पाकिस्तान ने नौशेरा इलाके में रिहायशी इलाको में मोर्टार दागे थए जिसमें २ सिविलियन की मौत हो गई थी और ३ घायल हो गए थे ।

Related posts

शोपियां में बीडीसी कर्मचारी की हत्या

editor

૩૪૮ ઇન્ફ્રાસ્ટ્રક્ચર પ્રોજેક્ટ ખર્ચ ૩ લાખ કરોડ વધી ગયો

aapnugujarat

सीबीआई विवाद : सुप्रीम ने मोदी सरकार से पूछा डायरेक्टर पर चयन समिति से क्यों नहीं ली गई मंजूरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1