Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कम हुई घुसपैठः राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशे कम हुई हैं । इसके लिए उन्होंने बीएसएफ को बधाई दी । साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा बड़ा राज भी बताया । राजनाथ ने कहा कि वो भी फोर्स में जाना चाहते हैं । लेकिन जाते जाते रह गये । गृहमंत्री ने पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसपैठ पर भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सर्जिकल के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ में कमी आई हैं और इसमें बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं । इस दौरान राजनाथ ने बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स को फर्स्ट वॉल ऑफ डिफेंस बताया । राजनाथ ने सीमाओं की चाक चौंबंद व्यवस्था पर कहा कि इसके लिए तीन लेयर सुरक्षा होनी चाहिए । जिसमें बीएसएफ के साथ एंटेलितेंज और पुलिस सुरक्षा बढ़ाना शामिल हैं । गृहमंत्री ने ड्रेस को लेकर भी जवानों को नसीहत दी । उन्होंने कहा कि ड्रेस अगल ढीली रहती है तो आप अपने रुतबे से समझौता कर रहे हैं । इसलिए जवान और अधिकारी अपने ड्रेस को हमेशा ठीक रखे । साथ ही उन्होंने कहा कि जवान समस्याओं को तय फोरम पर रखें । शिकायत के लिए एक वेबसाइट शुरु की गई हैं । बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की । सेना ने नौशेरा सेक्टर में २०-२१ मई को ओपरेशन चलाकर पाक चौकियों को निशाना बनाया । सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की । साथ ही सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें सेना के ओपरेेशन का सबूत दिया गया हैं ।

Related posts

કાંચીપીઠના શંકરાચાર્ય જયેન્દ્ર સરસ્વતીને મહાસમાધિ આપી

aapnugujarat

अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के अभूतपूर्व व अद्वितीय : तिवारी

aapnugujarat

વડાપ્રધાન બેંકોને કેમ નથી કહેતા કે મારી પાસેથી પૈસા વસૂલી લે : વિજય માલ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1