गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशे कम हुई हैं । इसके लिए उन्होंने बीएसएफ को बधाई दी । साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा बड़ा राज भी बताया । राजनाथ ने कहा कि वो भी फोर्स में जाना चाहते हैं । लेकिन जाते जाते रह गये । गृहमंत्री ने पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसपैठ पर भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सर्जिकल के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ में कमी आई हैं और इसमें बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं । इस दौरान राजनाथ ने बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स को फर्स्ट वॉल ऑफ डिफेंस बताया । राजनाथ ने सीमाओं की चाक चौंबंद व्यवस्था पर कहा कि इसके लिए तीन लेयर सुरक्षा होनी चाहिए । जिसमें बीएसएफ के साथ एंटेलितेंज और पुलिस सुरक्षा बढ़ाना शामिल हैं । गृहमंत्री ने ड्रेस को लेकर भी जवानों को नसीहत दी । उन्होंने कहा कि ड्रेस अगल ढीली रहती है तो आप अपने रुतबे से समझौता कर रहे हैं । इसलिए जवान और अधिकारी अपने ड्रेस को हमेशा ठीक रखे । साथ ही उन्होंने कहा कि जवान समस्याओं को तय फोरम पर रखें । शिकायत के लिए एक वेबसाइट शुरु की गई हैं । बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की । सेना ने नौशेरा सेक्टर में २०-२१ मई को ओपरेशन चलाकर पाक चौकियों को निशाना बनाया । सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की । साथ ही सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें सेना के ओपरेेशन का सबूत दिया गया हैं ।