Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य के कई हिस्सो में बारिश

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आज फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने मिला हैं । राज्य में प्री मॉनसुन की एक्टिविटी शुरु हो चुकी हैं । राज्य के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई हैं । तीव्र गर्मी के बीच सुरेन्द्रनगर के कई हिस्सो में बारिश हुई हैं । दूसरी तरफ सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई हैं । दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश के कारण गर्मी से आंशिक राहत मिली हैं । आज राज्य के जिन हिस्सों में बारिश हुई थी उसमें भरुच, अंबाजी, सापुतारा, डांग आह्वा शामिल हैं । दूसरी तरफ राज्य में आगामी ४८ घंटे बारिश होनी की चेतावनी जारी की गई हैं । बडौदा दाहोद नवसारी, वासदा, अंबाजी, छोटा उदयपुर में भी आज बारिश हुई हैं । मौसम में बारबार बदलाव की स्थिति देखने मिली हैं । मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। मोनसुन की उत्सुकता से इन्तजार हो रहा हैं । मोनसुन की एक्टिविटी के बीच गुजरात में १७ जून तक मोनसुन की एन्ट्री हो सकती हैं । दूसरी तरफ अहमदाबाद समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में तीव्र गर्मी का दौर जारी हैं । आज सुरेन्द्रनगर में तापमान ४३ डिग्री दर्ज किया गया हैं । अहमदाबाद में अधिकत्तम तापमान आज ४०.१ डिग्री दर्ज किया गया हैं । दोपहर के समय तीव्र गर्मी का अहसास हो रहा था । अहमदाबाद में भी बिजली के कड़कों के साथ बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं । गुजरात के लिए चेतावनी में कहा गया है कि हल्की से मध्यम बारिश सौराष्ट्र गुजरात प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में हो सकती हैं । लगातार गर्मी के कारण कई दिनों से हिट एक्शन प्लान तंत्र द्वारा अमल में लाने के बाद सावधानी के विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं ।हर जॉन में पानी के मोबाइल प्याउ की शुरुआत की गई हैं । जनता भी सतर्क हो रही हैं । गर्मी और बारिश दोनों के कारण दोहरे मौसम की स्थिति राज्य में देखने मिल रही हैं । अहमदाबाद के लिए चेतावनी में कहा गया हैं शहर में तापमान में आंशिक ही बदलाव देखने मिलेगा । अमरेली में किसान कमौसमी बारिश के कारण परेशान हो गए हैं । तीव्र गर्मी का माहौल हैं तब कमौसमी बारिश भी हो रही हैं । गर्मी के कहर से लोगों को फिलहाल राहत मिले ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं । इस दौरान मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार अब भी आगामी दिनों में गर्मी जारी रहने की संभावना हैं । तीव्र गर्मी के कारण लोगों ने काम के अलावा घर से बाहर निकलना भी टाला हैं । साथ ही एसी, पंखे, कूलर तथा छास, शीतल पेय, शरबत, आईस्क्रीम समेत की खाद्यचीजों द्वारा ठंडक प्राप्त करने का प्रयास किया गया । अब राज्य में लोग बारिश का इन्तजार कर रहे हैं ।

Related posts

શાળા પ્રવેશોત્સવના બીજે દિવસે પણ ૧૫ રૂટ્સમાં ગામડાઓ ખૂંદતા રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવી સહિત સાંસદશ્રી, ધારાસભ્યશ્રી, જિલ્લા પંચાયત પ્રમુખશ્રી સહિત વરિષ્ઠ અધિકારીશ્રીઓ/પદાધિકારીશ્રીઓ

aapnugujarat

પાવાગઢ ખાતે આવેલ શ્રી વિજય વલ્લભ ઇંગ્લીશ મીડીયમ સ્કુલ ખાતે નવીન સેટેલાઈટ સેન્ટરનું ઉદ્ઘાટન કરાયું

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રીએ ૧૦૦૦ સરકારી સ્કૂલોમાં રેઈન વોટર હાર્વેસ્ટીંગ પ્રોજેક્ટનું કર્યું ઈ – લૉન્ચિંગ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1