Aapnu Gujarat
મનોરંજન

२९ दिसंबर के बाद टीवी पर सेवा बाधित नहीं : ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि नए रेग्युलेशन के लागू होने के कारण २९ दिसंबर के बाद टेलिविजन पर मौजूदा सब्सक्राइब्ड चैनल ब्लैक आउट नहीं होंगे । सोशल मीडिया में इस तरह के मेसेज सर्कुलेट हो रहे हैं कि २९ दिसंबर के बाद टेलिविजन पर ब्लैक आउट हो सकता है, जिस पर संज्ञान लेते हुए नियामक ने यह स्पष्टीकरण दिया है । ट्राइ ने कहा, नए रेग्युलेटर फ्रेमवर्क के लागू होने के कारण टीवी सर्विसेज में कोई व्यवधान पैदा नहीं होगा । टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (चन्ढ्ढ) ने सभी मल्टि सर्विस ऑपरेटर्स (रूस्ह्रह्य) और लोकल केबल ऑपरेटर्स (रुष्टह्रह्य) को २९ दिसंबर से नया टैरिफ सिस्टम लागू करने का आदेश दिया है । ट्राई की ओर से कहा गया है कि नए सिस्टम में उपभोक्ताओं पर टीवी चैनल थोपे नहीं जा सकते हैं, बल्कि उन्हें केवल उन्हीं टीवी चैनलों को चुनने की आजादी होगी, जिन्हें वे देखना चाहते हैं और उसी के मुताबिक भुगतान भी करना होगा । सभी चैनल अलग-अलग और बुके के रूप में उबलब्ध होंगे, जिन्हें उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार चुन सकता है । इलेकट्राॆनिक प्रोग्राम गाइड (श्वक्क़) के जरिेए टीवी स्क्रीन पर हर चैनल की रूक्रक्क लिखी होगी । कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रॉडकास्टर की ओर से तय कीमत से अधिक नहीं ले सकता है ।

Related posts

અક્ષયનો “ગોરખા” નો ફર્સ્ટ લૂક ચર્ચામાં…

editor

વિરાટ-અનુષ્કાની સાથે ફિલ્મ બનાવી શકે કરણ જોહર, ટિ્‌વટર પર કર્યા વખાણ

aapnugujarat

વધુ એક નિધન, મરાઠી ફિલ્મ ઇન્ડસ્ટ્રીના જાણીતા એક્ટરે કરી આત્મહત્યા, જાણો કોણ છે એ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1