Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मनरेगा योजना के तहत ३३४५४५ श्रमिकों को रोजगार मिला

राज्य में अछतग्रस्त इलाकों की समीक्षा करने आज गांधीनगर में भुपेन्द्रिसंह चुड़ासमा की अध्यक्षता में अछत की राज्य सरकार की पेटा समिती की आयोजित बैठक में राज्य में पीने का पानी, चारा वगैरह की स्थिति की समीक्षा की गई थी । आज जल आपूर्ति मंत्री बाबूभाई बोखिरिया, सिंचाई राज्यमंत्री नानुभाई वाणानी, श्रम रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर, वन राज्यमंत्री शब्दशरण तड़वी तथा संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों की आयोजित बैठक में अछतग्रस्त घोषित किए गए सुरेन्द्रनगर जिले के चोटीला तहसील में ७९ गांव, सायला तहसील में ७१ गांव, राजकोट जिले में वींछीया तहसील के२ २३ गांव, बोटाद जिले की बोटाद तहसील के २६ गांव, राणपुर तहसील के २ गांव मिलाकर कुल २०१ गांवों को राहत कीमत पर चारा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया हैं । चुड़ासमा ने कहा कि कच्छ जिले के लखपत तहसील के ८६, नखत्राणा तहसील के ३२ तथा मुंद्रा, भूज, गांधीधाम और अबडासा तहसील में आवश्यकता वाले गांवों में पशुधारकों को राहत कीमत पर चारा उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया हैं । अब तक कुल १८१२२ चाराकार्ड इस्यू हुए हैं । जबकि कुल ३४३७५९ किलोग्राम चारे के जत्थे का वितरण किया गया हैं । राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल के मार्गदर्शन और उनकी सूचना अनुसार हर सप्ताह मीटिंग का आयोजन किया जाता हैं । उससे पहले जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों और संसदसभ्यों की उपस्थिति में अछतग्रस्त स्थिति की नियमित समीक्षा की जाती हैं । बैठक में पीने के पानी को लेकर भी समीक्षा की गई । राज्य के १३ जिले कच्छ, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, पोरबंदर, देवभूमि द्वारिका, जामनगर, जूनागढ़, गीर सोमनाथ, अमरेली, पाटण, मोरबी, बनासकांठा और वलसाड मिलाकर कुल ५० तहसीलों के १७४ गांव में २०२ टेन्कर द्वारा प्रतिदिन ८४१ चक्कर काटकर संबंधित गांवों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं । ३३ जिलो के ३९३६ ग्रामपंचायतों में मनरेगा के तहत १५२२९ कार्य चल रहे हैं । इस कार्य में ३३४५४५ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं ।

Related posts

યોગી આદિત્યનાથે સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી નિહાળ્યું

aapnugujarat

પાવીજેતપુરમાં ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકરની પ્રતિમા સ્થાપિત કરવા ભૂમિ પૂજન કરાયું

aapnugujarat

बच्चों को उठाकर भीख मंगवाने का केस : एक आरोपी गिरफ्तारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1