Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात सरकार दूधारू गायों में जीपीएस चिप लगाएगी

गुजरात गोसेवा व गोचर विकास बोर्ड (जीजीजीवीबी) राज्य की अधिक मात्रा में दूध देनेवाली हजारों गायों को जीपीएस माइक्रोचिप लगाने जा रहा है । पहले फेज में ५० हजार गायों में रेडियो फ्रिक्वंसी आईडेन्टिफिकेशन डिवाइसेज (आरएफआईडीएस) लगाए जाएंगे । बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वल्लभ कथिरिया ने कहा कि माइक्रोचिप पशु (गाय) से संबंधित नस्ल, आयु, दूध की मात्रा और मालिक का नाम जैसी जानकारियों को स्टोर करके रखेगा । डिवाइस में गाय का आइडेन्टिफिकेशन नंबर, जन्मतिथि, हेल्थ रिकॉर्ड्‌स और प्रवासन से संबंधित जानकारियां भी होंगी । कथिरिया ने कहा कि इससे मालिकों को गायों को ट्रेस करने में मदद मिलेगी और गोकशी के मामलों का भी पता लगाया जा सकेगा ।
बोर्ड ने २०० से ज्यादा गोशालाओं में आईडेन्टिफिकेशन प्रोसेस शुरु कर दिया है और अगस्त के अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा । राज्य सरकार ने इस प्रॉजेक्ट की स्वीकृति दी है । इस काम के लिए उसने २.७८ करोड रुपये मंजूर किए हैं । प्रॉजेक्ट को लागू कराने के लिए बोर्ड ने गुजरात इन्फो पेट्रो लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयु) पर हस्ताक्षर किए हैं । इसके अलावा बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी नैनो कर्नेल को भी इस काम में शामिल किया गया है । प्रॉजेक्ट के कॉर्डिनेटर डॉ. किरण बलिकाई ने कहा आरएफआईडी किट में तीन चीजें हैं, माइक्रोचिप जिसे गाय के कान में लगाया जाएगा । रेडियो फ्रिक्वसी डिवाइस और गोसेवा एप्लिकेशन । पशुपालन से संबंधित राज्य के मंत्री बचू खबद ने कहा कि गायों की सुरक्षा के मामले में गुजरात अव्वल है । उन्होंने कहा कि इस प्रॉजेक्ट से राज्य की स्वस्थ दुधारु गायों की संख्या बढाने में मदद मिलेगी ।

Related posts

સિવિલ કિડની હોસ્પિટલનાં ભાગમાં ઝાડ પર લટકતી યુવકની લાશ મળી

aapnugujarat

રાજ્ય સરકાર પછાત વર્ગના કલ્યાણ માટે સંપૂર્ણ કટિબદ્ધ : ઈશ્વર પરમાર

aapnugujarat

गुजरात के एक बिल्डर ने कश्मीर में जमीन खरीदने को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1