Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उर्जा विकास निगम में पारदर्शी भर्ती के लिए सरकार प्रतिबद्ध : चीमनभाई सापरीया

राज्य के उर्जा मंत्री चीमनभाई सापरीया ने कहा कि गुजरात उर्जा विकास निगम में झड़पी और पारदर्शी भर्ती हो इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए राज्य सरकार ने भर्ती और बढ़ती के नियमों और प्रक्रिया में एकरुपता लाने कई प्रयास किए हैं । मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मार्गदर्शन के तहत राज्य सरकार ने गुजरात उर्जा विकास निगम लि तथा उनके नियंत्रण की कंपनियों में भर्ती तथा बढ़ती के नियम और प्रक्रिया में एकरुपता लाने निर्णय किया हैं ।

जीयुवीएनएल और उसकी संलग्न कंपनियों में जुनियर इंजीनियर, जुनीयर आसीस्टन्ट भर्ती में लायकात जो ५५-६० प्रतिशत थी उसकी जगह संबंधीत स्नातक की डिग्री मान्य मानी जाएगी । विद्युत सहायक जुनियर आसीस्टन्ट की जगह पर भर्ती में सभी विद्याशाखा की स्नातक डिग्री को लायकात का स्तर माना जाएगा । वीज कंपनी खुद भर्ती प्रक्रिया करती थी उसकी जगह अब गुजरात उर्जा निगम सभी भर्ती -बढ़ती परीक्षा के लिए मध्यस्थ परीक्षा बोर्ड की रचना करेगी । मध्यस्थ बोर्ड द्वारा राज्य सरकार हस्तक की सभी वीज कंपनियों के लिए भर्ती परीक्षा ली जाएगी । जिसके कारण युवाओं को विभिन्न जगह पर परीक्षा में उम्मीदवारी करनी नहीं पड़ेगी । बारबार भरनी पड़ती परीक्षा फीस से भी राहत मिलेगी । चीमनभाई सापरिया ने कहा किक निगम में हेल्परों को जुनियर आसीस्टन्ट के तौर पर और अच्छा मौका मिले इसके लिए हेल्पर की जुनीयर आसीस्टन्ट की जगह पर जीयुवीएनएलए जुनियर आसीस्टन्ट की कुल जगहों में से १० प्रतिशत जगहें हेल्परों में नियुक्ति हो सके इसके लिए रखने का निर्णय हुआ हैं । हेल्परों के लिए हुई विभागीय परीक्षाओं में मिले मार्क में से ५० प्रतिशत मार्क लायकी मापंदड रखने राज्य सरकार ने तय किया हैं ।

Related posts

गुजरात में दलितों, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बनाई जाएगी स्‍पेशल कोर्ट

aapnugujarat

हार्दिक का युवती के साथ अब आपत्तिजनक विडियो

aapnugujarat

Gujarat ATS arrested wanted Terrorist Abdul Wahab Sheikh in Ahmedabad

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1