Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को ओली ने सफल बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने ट्‌वीट कर पीएम मोदी की यात्रा को सफल बताया । उन्होंने पीएम मोदी की मातृभाषा गुजराती, अंग्रेजी और नेपाली में ट्‌वीट कर यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में दोनों देश आपसी समस्याओं को सुलझा लेंगे । उन्होंने आने वाले समय में भारत और नेपाल के बीच बेहतर संबंधो की भी उम्मीद जताई । नेपाल के पीएम ने ट्‌वीट किया, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेपाल के सफल दौरे के बाद मैं और पीएम मोदीजी आने वाले वक्ते में दोनों देशों के बीच की जरूरी सभी मुद्दों को तय समय के अंदर सुलझा लेंगे । इसके साथ ही उम्मीद है कि नेपाल और भारत के बीच के संबंध और मजबूत होंगे । बता देंगे कि प्रधानमंत्री मोदी ने २ दिनों की नेपाल यात्रा के दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया था ।
बता दें कि पीएम ने काठमांडू में अपने एक संबोधन में नेपाल को क्रिकेट से कनेक्ट कर इमोशनल रिश्ता जोड़ने की कोशिश की । उन्होंने यह भी कहा था कि हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते है और इसकी वजह है कि हम पूरी दुनिया को साथ लेकर चलना चाहते हैं । बता दें कि नेपाल में ओली सरकार बनने के बाद से ही नेपाल और चीन की निकटता की खबरें आ रही है ।

Related posts

Possible division of Muslims votes causes Mamata’s outburst against Owaisi

aapnugujarat

કેરળમાં ચોમાસાની ધમાકેદાર એન્ટ્રી

editor

ચોકીદાર સિંહ છે,ભાજપ આ વખતે ૨૦૧૪ કરતા પણ વધુ બેઠકો જીતશે યોગી આદિત્યનાથ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1