Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

आईआईएम-ए ने पीजीपी की फीस २२ लाख रुपये किया

नये वर्ष से आईआईएम अहमदाबाद के हरएक कोर्स में पांच फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है । पीजीपी प्रोग्राम की अभी की फीस २१ लाख रुपये है यह बढ़ाकर २२ लाख रुपये किया गया है । इसके साथ पीजीपीएक्स की फीस २६ लाख से बढ़कर २७.३० लाख हुई है । आईआईएम अहमदाबाद में आयोजित किया गया ५३वें कोन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर बोस्टन कन्सल्टींग ग्रूप के चेयरमैन डॉ. जन्मेजया कुमार सिंहा उपस्थित थे ।  उन्होंने विद्यार्थी को छह मुद्दे की स्पिच दी थी । उन्होंने विद्यार्थी को बताया है कि आप जब भी कुछ भी करो यह कुल कमिटमेन्ट के साथ करे । आपकी विकनेस को ही आपकी ताकत बनाओ, कम्प्लेइन करने में आपका समय कभी भी बरबाद नहीं करे । आप हमेशा नये अवसरों की तलाश करते रहे इसे डेवलप करे । हमेशा लाइफ में नये मित्र बनाओ, लेकिन जब आपके मित्र को जरूरत होगी तब इसे स्मार्ट दोस्त की नहीं लेकिन क्लोज दोस्त की जरूरत होगी । प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा स्ट्रेस को मेनेज करते सीखेंगे यह आपको सफल बनायेगी । गत वर्ष आईआईएम द्वारा अपनी फीस में ७.७ फीसदी की वृद्धि की है ।

Related posts

એસ વી આઈ ટી ખાતે ૭૨ માં સ્વતંત્રતા દિવસની ઉજવણી

aapnugujarat

इंजीनियरिंग -फार्मसी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

aapnugujarat

પી.એચ.ડી. પ્રવેશ માટે ૬ ઓક્ટો. સુધી રજિસ્ટ્રેશન ચાલુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1