Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बांग्लादेश के ४० न्यायाधीश तालिम के लिए अहमदाबाद आये

गुजरात के न्यायतंत्र के इतिहास में पहलीबार अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट और ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की मुलाकात पर आये बांग्लादेश की ४ महिला सहित ४० न्यायाधीश कोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, वहीवटी सिस्टम की प्रशंसा की है । यह ४० न्यायाधीश एक सप्ताह तक अहमदाबाद की नेशनल एकेडेमी में ट्रेनिंग के लिए आये है । गुजरात ज्युडिशियल एकेडेमी के डायरेक्टर वीपी. पटेल ने बताया है कि भोपाल स्थित नेशनल ज्युडिशियल एकेडेमी में, इन्टर कन्ट्री तालिम के लिए दूसरे देश के न्यायाधीश भारत में तालिम लेने के लिए आते है । नेशनल एकेडेमी में १५ दिन की ट्रेनिंग के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश की अध्यक्षता में ४० न्यायाधीश आये है । जिसमें ४ महिला न्यायाधीश भी शामिल है । यह लोग एक सप्ताह के लिए अहमदाबाद स्थित ज्युडिशियल एकेडेमी में आये है । शनिवार को ४ बजे मीरजापुर में स्थित अहमदाबाद ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की उन्होंने मुलाकात की थी । जहां उपस्थित रहे प्रिन्सिपाल डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश डॉ. एसी जोशी सहित के न्यायाधीश ने बांग्लादेश के न्यायाधीशों का स्वागत किया और जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चल रहे कानूनी कार्रवाई, वहीवटी मार्गदर्शन और सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी ।  जिला कोर्ट के बाद वह मेट्रोपोलिटन कोर्ट की मुलाकात पर आये थे । वहां चीफ मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट बीबी. पटेल सहित के मेजिस्ट्रेट ने मेहमानों का स्वागत किया । न्यायाधीशों को मेट्रो कोर्ट की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई थी ।

Related posts

આપઘાત કરવાના વિચારો થી મુક્ત કરી વેરાવળ ૧૮૧ અભયમે સુખદ સમાધાન કરાવ્યુ

editor

૪૦ સ્કાઉટ ગાઈડને મંત્રી જીતુભાઈ વાઘાણી દ્વારા સન્માનિત કરાયા

editor

ઠગ દંપત્તિ ઝડપાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1