Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली के सामने गेंदबाजी करने में दिक्कत होती : वसीम अकरम

केप टाउन में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की १६० रनों की पारी के बाद तमाम दिग्गजों ने इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे है । माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर, जावेद मियांदाद, माइक हसी के बाद अब महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कोहली की तारीफ की है । अकरम ने कहा कि भारतीय रन मशीन के सामने उन्हें भी गेंदबाजी करने में दिक्कत होती । इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कोहली को जीनियस और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था । इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कोहली की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक नए स्तर पर पहुंचाया है । अकरम ने कहा, निश्चित तौर पर फिटनेस बहुत मायने रखती है । एक निश्चित उम्र के बाद बल्लेबाज दक्ष हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है । मुझे लगता है कि कोहली को २-३ साल पहले इसका अंदाजा हो गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाते है और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए । सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने स्वीकार किया कि उन्हें खुद कोहली के सामने गेंदबाजी में परेशानी होती, भले ही किसी भी तरह की पिच हो । अकरम ने कहा, कोहली को खेलते देखना खुशी देता है । अगकर मैं भी युवा होता और विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करता तो मेरे लिए भी कठिनाई होती कि उनके लिए कहां गेंद फेंकूं । चाहे जिस तरह की पिच होती, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह कोहली एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं । मुझे लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन के बाद अब उनकी बारी है । अफ्रीका के खिलाफ पिछले एक दिवसीय मैच में विराट की शानदारा पारी की तारीफ करते हुए कहा कोहली सभी चीजों में बहुत अच्छे है ।

Related posts

Amla became 2nd fastest cricketer to complete 8000 runs in ODI

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયન ઓપન : જોકોવિક, મારિયા શારાપોવાની થયેલી જીત

aapnugujarat

ટી૨૦ વર્લ્ડકપમાં ચહલનું પત્તું કપાઈ શકે…!

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1