Aapnu Gujarat
રમતગમત

गांगुली ने विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाजों से की

वराट कोहली ने बेहरीन प्रदर्शन के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है । हर कोई उनकी तुलना के महान बल्लेबाजों से कर रहा है । अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का । गांगुली ने कोहली की तुलना तेंडुलकर, ब्रायन लारा, पॉन्टिंग, द्रविड़, वी.वी.एस. लक्ष्मण और सहवाग जैसे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों से की है । गांगुली ने कहा कि टेस्ट में हार के बाद वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी भारतीय टीम और विराट कोहली को व्यक्तित्व दर्शाता है । भारतीय टीम का बेहद शानदार प्रदर्शन । गांगुली ने लेख में आगे लिखा, मैं सचिन, राहुल द्रविड़, वी.वी.एस.लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग के साथ और रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा जैसों के खिलाफ खेल चुका हूं । कोहली की जगह इन लोगों के साथ है । मैं कोहली के कंट्रोल और अजस्ट करने की क्षमता का कायल हूं । बैटिंग के दौरान उनकी एनर्झी और फुर्ती देखने लायक होती है । गांगुली लिखते है, क्रिकेट करियर में इतनी जल्दी ३४ वनडे शतक लगाना अद्रुत है । इस दौरे पर कोहली के अलावा किसी भारतीय बल्लेबाज का शतक न लगा पाना और केवल एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का शतक लगाना कोहली बैटिंग क्वॉलिटी दिखाता है । अपने इस लेख में गांगुली ने गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी प्रशंसा की है । आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपट्‌र्स और पूर्व क्रिकेटर कोहली की तारीफ कर रहे है ।

Related posts

ક્રિકેટ મારા જીવનનો એક ભાગ પરંતુ જીવન નથીઃ વિરાટ કોહલી

aapnugujarat

टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेंगे मोइन अली

aapnugujarat

वनडे में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा : कोहली को आराम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1