Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

स्मार्ट सिटीज के कमजोर आंकड़े पर राहुल की मोदी भक्तों से अपील

स्मार्ट सिटीज के लिए आवंटित रकम का बहुत छोटा हिस्सा खर्च हो पाने का आंकड़ा उजागर होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों से एक अपील कर डाली । राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर कहा कि मोदीभक्त अपने मास्टर से नौकरियां पैदा करने पर ध्यान देने को क्योंकि चीन हमें पछाड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ नारे दे रहे है । राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया, प्रिय मोदीभक्त स्मार्ट सिटीज के लिआ आवंटित ९८६० करोड़ रुपये का महज ७ फीसदी ही खर्च हो पाया है । चीन से प्रतिस्पर्धा में हम पिछड़ रहे है और आपके मास्टर पीएम मोदी हमें सिर्फ नारे दे रहे है । कृपया यह विडियो देखों और उन्हें उन बातों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दें जो मायने रखती है भारत में नौकरियों के अवसर पैदा करना । राहुल गांधी ने अपने ट्‌वीट के साथ एक विडियो शेयर किया है । दरअसल, यह यूट्युब विडियो चीन के शहर शेनचेन के हार्डवेयर मार्केट पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री है ।
इस डॉक्युमेंट्री के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि भविष्य के शहर कैसे होंगे । गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय के डेटा से पता चला है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ६० शहरों के लिए जारी किए गए ९८६० करोड़ रुपये मे ंसे केवल ६७५ करोड़ रुपये अब तक खर्च हो पाए है । शहरी विकास मंत्रालय के एक सूत्र का कहना है कि मंत्रालय शहरों के इस प्रदर्शन से खुश नहीं है । उसने इस स्थिति पर चिंता जाहिर की है ।

Related posts

ભારતે પ્રથમવાર ઓસ્ટ્રેલિયામાં ટેસ્ટ શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हुए कोरोना संक्रमित

editor

સેન્સેક્સમાં ૧૧૪ પોઈન્ટનો સુધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1