Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हार्दिक ने शहीदों के पैसे से ९ करोड़ की प्रोपर्टी बनायी : दिनेश बांभणिया का बड़ा खुलासा किया

आरक्षण आंदोलन की शुरूआत से हार्दिक पटेल के विशेष दिनेश बांभणिया ने आरक्षण आंदोलन अब राजनीतिक प्रवृत्ति और नाटक हो रहे होने का आरोप लगाया गया था । आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए युवाओं के परिवारवालों की आर्थिक सहायता हार्दिक ने अपने के लिए अहमदाबाद, सूरत, बडौदा और विरमगाम में कुल ५ से ९ करोड़ की प्रोपर्टी खरीदी करने का आरोप लगाया था । शनिवार को होनेवाली पास की चिंतन शिबिर में चुनाव में कांग्रेस की हार हुई होने का मुद्दा पर किया जा रहे होने का बांभणिया ने आरोप लगाया था । जबकि चुनाव पहले हार्दिक ने ३० उम्मीदवार का लिस्ट भरतसिंह सोलंकी को दिए गए होने का आरोप लगाया था । शनिवार को बोटाद में आयोजित होनेवाली पास की चिंतन शिबिर के बारे में बांभणिया ने बताया था कि मुझे किसी ने निमंत्रण नहीं दिया है । पास कमिटी शिबिर यदि सही हो तो किसलिए बंद दरवाजे बैठक का आयोजन किया है । एनसीपी द्वारा दिया गया ८१ लाख भी एनसीपी वापस मांगे थे, लेकिन वापस नहीं दिया गया है । वर्तमान समय में हार्दिक पटेल की वैभवशाली जीवनशैली, वाहनों, तथा सभा का खर्च कौन कर रहे होने का बांभणिया ने किया था ।

Related posts

પાકિસ્તાનની જેલમાં બધ કુલદીપ યાદવની બહેનને નોકરી આપવા હુકમ

aapnugujarat

મહેસાણા ખાતે કિડની ડાયાલીસીસ કેન્દ્ર સહિતની સેવાનું લોકાર્પણ કરતાં નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલ

aapnugujarat

गुजरात में 1.82 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1