Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२जी : फैसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का पलटवार

२जी मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली सामने आए । उन्होंने जोर देकर कहा, २जी लाइसेंस आवंटन में यूपीए सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार किया गया था । उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आवंटन प्रक्रिया को गलत माना था । कांग्रेस नेताओं के आक्रामक रुख को लेकर जेटली ने तंज कसा कि फैसले को तमगा मानकर कांग्रेस खुश हो रही है । उधर, जेटली की प्रतिक्रिया के फौरन बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अरुण जेटली झुठों के सरदार है । उन्होंने आगे कहा, झुठ के काले बादल छंट गए । सीबीआई कोर्ट ने साबित किया कि सत्य की जीत हुई । मोदीजी, बीजेपी, विनोद राय ने साजिश रची जिसे बेनकाब कर दिया गया । क्या वे सभी देश से माफी मांगेंगे । उन्होंने कहा कि झुठ को सीढ़ी बनाकर बीजेपी सत्ता तक पहुंची । गौरतलब है कि यूपीए-२ सरकार के शासनकाल में २ जी घोटाले को लेकर जमकर घमासान मचा था । बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था । सीबीआई की विशेष अदालत ने अब इस केस में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है । इसके बाद से कांग्रेस नेताओं के निशाने पर मोदी सरकार और बीजेपी है । जेटली ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर इस पुरे प्रकरण में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने की बात कही है । जेटली ने कहा, कांग्रेस पार्टी इस फैसले को सम्मान के प्रतीक के तौर पर लेकर चल रही है जबकि हकीकत यह है कि इस पुरे प्रकरण में घोर अनियमितताएं बरती गईं । कांग्रेस इसे अपनी बेगुनाही का सर्टिफिकेट न माने । लाइसेंस आवंटन के लिए यूपीए सरकार का तरीका भ्रष्ट और बेईमानी वाला था जिसे २०१२ में सुप्रीम कोर्ट ने ही खत्म किया । सुप्रीम कोर्ट ने इस आवंटन प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता के आधार पर इसे खत्म किया था ।

Related posts

मोदी २२ सितंबर को ह्यूस्टन जाएंगे

aapnugujarat

तमिलनाडु में जीएसटी के विरोध में होटल, रेस्तरां बंद

aapnugujarat

नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे अमित शाह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1