Aapnu Gujarat
તાજા સમાચાર

मोदी २२ सितंबर को ह्यूस्टन जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिये अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान २२ सितंबर को यहां भारतीय – अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे । इसके लिये ‘हाउडी , मोदी ‘ नामक कार्यक्रम रखा गया है , जिसके आयोजकों ने यह जानकारी दी । ह्यूस्टन, अमेरिका के सबसे अधिक भारतीय अमेरिकी आबादी वाले शहरों में से एक हैं । यहां पांच लाख से अधिक भारतीय अमेरिकी रहते हैं और यह विश्व की ऊर्जा राजधानी है । प्रधानमंत्री मोदी के लिये ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है । एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, भारतीय अमेरिकी समुदाय सम्मेलन ‘हाउडी ,मोदी’ ह्यूस्टन स्थित गैर लाभकारी टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है । हाउडी का मतलब ” हाउ डू यू डू ? है । इसका इस्तेमाल आमतौर दक्षिण – पश्चिमी अमेरिका में किया जाता है ।
आयोजकों ने कहा कि मोदी के संबोधन के अलावा इस दौरान भारतीय – अमेरिकी समुदाय को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और इसका ऑनलाइन प्लेटफॉमोर्ं तथा टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा , जिसकी पहुंच भारत और अमेरिका में १० करोड़ से अधिक लोगों तक होगी ।

Related posts

સતત પાંચમાં દિવસે પેટ્રોલ અને ડિઝલ કિંમત ઘટી

aapnugujarat

દેશના અનેક ભાગોમાં મૂર્તિ ખંડિત કરાતાં ભારે તંગદિલી

aapnugujarat

૨૦૧૪ની લોકસભા ચૂંટણીમાં ભાજપે છઠ્ઠા તબક્કામાં ૫૯ પૈકીની ૪૪ બેઠકો જીતી હતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1