Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२जी : कांग्रेस के निशाने पर आए CAG विनोद राव

यूपीए-२ सरकार के सबसे चर्चित घोटालों में से एक २ जी स्कैम घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है । इस फैसले के बाद से कांग्रेस दिग्गजों के निशाने पर तत्कालीन कैग विनोद राय निशाने पर आ गए हैं । उस वक्त के कैग विनोद राय की रिपोर्ट को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया था और भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी विनोद राय पर राजनीतिक षड्यंत्रो का आरोप लगा रहे हैं । फैसले के बाद से विनोद राय की रिपोट्‌र्स पर सवाल उठ रहे है । कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने मांग की है कि राय को सभी पदों से हटाया जाए । विपक्ष ने यह भी कहा है क सच्चाई सामने लाने के लिए पूर्व सीएजी को समन किया जाए । बता दें कि २०१३ में रिटायर होने के बाद मोदी सरकार के राज में राय को बीसीसीआई की प्रशासक समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है । कपिल सिब्बल ने इस फैसले के बाद कहा, आज मेरी बात सिद्ध हो गई है कोई करप्शन नहीं कोई लॉस नहीं । अगर स्कैम है तो झुठ का स्कैम है । विपक्ष और विनोद राय के झुठ का । विनोद राय को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए । इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा, कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं । विपक्ष ने मेरे और मेरी सरकार के खिलाफ जो आरोप लगाए सब निराधार साबित होतें हैं ।

Related posts

कुछ लोग चाहते है गांधी नहीं बल्कि RSS बने भारत का प्रतीक : सोनिया गांधी

aapnugujarat

કર્ણાટકમાં વિશ્વાસ મત પૂર્વે મુખ્યમંત્રી તરીકે યેદીનું રાજીનામું

aapnugujarat

अनुच्छेद ३७० को हटाने से लोग खुश : जावड़ेकर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1