Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तमिलनाडु में जीएसटी के विरोध में होटल, रेस्तरां बंद

तमिलनाडु में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में मंगलवार को होटल और रेस्तरां बंद हैं । होटल व्यवसायी १२-२८ फीसदी जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं । हालांकि राज्य में छोटे और सड़क किनारे की खाने पीने की दुकानें खुली हैं । तमिलनाडु होटल्स एंड रेस्चरां संघ ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया था । इस बंद को साउथ इंडिया होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एसआईएचआरए) ने सहयोग दिया हैं । एक गृहिणी जे नित्या ने आईएएनएस को बताया कि हम होटलों की हड़ताल की वजह से तंजावुर से पुडुचेरी गए । इससे पहले जारी बयान में एसआईएचआरए ने कहा कि हॉस्टिटैलिटी और होटल उद्योग को २००९ से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा हैं । आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने की योजना है । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एरेटेड ड्रिक्स जैसे उत्पाद महंगे होंगे । जबकि स्मार्टफोन, छोटी कारें तथा रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद सस्ते होंगे । फिलहाल नॉन एसी रेस्तरां पर १२.५ से २० प्रतिशत का राज्य वैट लगता है । वहीं ऐसी रेस्तराओं पर राज्य वैट के अलावा छह प्रतिशत का सेवा कर लगता है । जीएसटी व्यवस्था मंे नॉन एसी और बिना शराब लाइसेंस वाले रेस्तराओं पर १२ प्रतिशत की दर से कर लगेगा । वहीं एसी और शराब लाइसेंस वाले रेस्तरांओं पर १८ प्रतिशत कर लगेगा । पांच सितारा या उससे अधिक के रेस्तरांओं पर २८ प्रतिशत कर लगेगा ।

Related posts

મે માસમાં ભારતમાં આશરે૧.૫ કરોડથી વધુ લોકો બેરોજગાર બન્યા

editor

India is vigilant, ready to defeat any misadventure to defend territorial integrity at all costs : Rajnath Singh at Aero India show

editor

RSS वाला हूं देश के लिए काम ही मेरा मिशन : गडकरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1