Aapnu Gujarat
Uncategorized

विजय रुपाणी ने सबसे अमीर कैंडिटेट राजगुरु को हराया

गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे है । राजकोट (पश्चिमी) विधानसभा सीट से रुपाणी ने कांग्रेसी उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु को २५ हजार से अधिक वोटों से हराया । शुरुआती रुझान में रुपाणी पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद में बढ़त बना ली और आखिरकार जीतने में कामयाब रहे । उधर, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि पार्टी गुजरात में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है । वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी गुजरात में सरकार बनाने जा रही है । गुजरात की जनता ने विकास के मसले पर हमारी पार्टी को वोट दिया है । अहमदाबाद से कांग्रेस के इमरान ने जीत हासिल की है । इमरान ने ७० हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी भूषण भट्ट को करारी शिकस्त दी । करंज और लीमखेड़ा में बीजेपी ने जीत दर्ज की हैं । उधर, पाटन जिले के राधनपुर सीट से युवा नेता अल्पेश ठाकोर ने जीत दर्ज की है । अल्पेश ठाकोर इस चुनाव में कांग्रेस को समर्थन कर रहे है । बनासकांठा के बडगाम से जिग्नेश मेवानी ने भी जीत दर्ज की है । जिग्नेश मेवानी ने भी कांग्रेस को समर्थन किया है । गुजरात चुनाव परिणामों में सभी १८२ सीटों के लिए आ चुके रूझानों में बीजेपी कुल १०६ सीटों पर आगे चल रही थी । इस तरह बीजेपी गुजरात में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है ।

Related posts

અમદાવાદ શહેરમાં પ્રથમ લોકડાઉન જેવી સ્થિતિ

editor

પ્રહલાદ નગરમાં પંચમુખી સમુત્કૅસ મહાદેવ મંદિર માં હવન યોજાયો

editor

શ્રાવણ માસમાં સોમનાથ દાદાને થશે વિવિધ શણગાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1