Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बीजेपी अस्थायी जीत लेकिन नैतिक हार : ममता

गुजरात के चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे वंशवाद और जातिवाद की हार बताया है वहीं कई सीटों पर कांग्रेस की और से पार्टी को मिली टक्कर पर विपक्षियों के चेहरे भी खिले हुए है । गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसी आशय से अपनी प्रतिक्रिया भी दी है । गुजरात चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टि्‌वटर पर लिखा मैं गुजरात की जनता को इस संतुलित जनादेश के लिए धन्यवाद देती हूं । यह बीजेपी अस्थायी जीत लेकिन नैतिक हार है । गुजरात ने अत्याचार, डर और आम लोगों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मतदान किया है और २०१९ के चुनाव के लिए बिल्ली के गले में घंटी बांध दी है । ममता के अलावा गुजरात चुनाव में एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हार्दिक पटेल ने ट्‌वीट करके अफनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है । टि्‌वटर पर पोस्ट किये संदेश में हार्दिक ने लिखा जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी, आरक्षण, किसान और युवाओं की लड़ाई हम ईमानदारी से और सत्य के आधार पर लड़ेंगे । गुजरात के परिणामों पर जेडीयू के बागी पूर्व सांसद शरद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को कांग्रेस के लिये बड़ी सफलता बताते हुये इसके लिये पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है । चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इसे कांग्रेस की बड़ी कामयाबी बताते हुए शरद ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सीटों में इजाफा किया है और बीजेपी किसी तरह अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही है । उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गुजरात कगे लोगों का भाजपा से मोहभंग हो जायेगा ।

Related posts

રામ મંદિર : ભાગવત અને અમિત શાહ વચ્ચે બંધ બારણે બેઠક

aapnugujarat

नए ट्रैफिक नियमों का मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल, गुजरात में विरोध

aapnugujarat

વિજય માલ્યાને ફટકોઃ સ્વિસ એકાઉન્ટો સીલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1