Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर और होटल नीलाम हुआ

आज भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन और भगोड़ा माफिया दाऊद इब्राहिम कास्कर की तीन मुंबई के चर्चगेट इलाके में स्थित इंडियन मर्चेंट चैंबर में आज निलामी हुई । इसमें रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत शामिल है । बता दें कि पहले भी इनकी निलामी की तारीख निकाली गई थी । लेकिन पिछली बार इसे कोई खरीद नहीं सका । इस बार बुरहानी ट्रस्ट ने इन संपत्तियों को खरीदा है । खबरो के लिए आवेदन किया था । दाऊद को दक्षिण मुंबई के डोगरी इलाके में कई संपत्तियों का मालिक माना जाता है । हिन्दु धार्मिक गुरु स्वामी चक्रपाणि ने घोषणा की है कि वो भगोडे़ माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की इमारत को खरीदकर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने वाले हैं । इसके लिए उन्हें मंगलवार को २३ लाख ७२ हजार रुपय की जमानत राशि जमा करनी होगी । वहीं तय वक्त में एक करोड़ १८ लाख ६३ हजार रुपए का पेमेंट करना होगा । पिछली बार नीलामी दाउद की कार खरीदकर वे उसेे सार्वजनिक रूप से जला चुके है । चक्रपाणि ने दावा किया कि उन्हें उसके बाद कई बार दाऊद से धमकियां मिली है मगर वह डरते नहीं है । आपको बता दे कि जांच एजेंसी सीबीआई ने १९९३ मुंबई सीरियल धमाको के आरोपी दाऊद इब्राहिम की कुल १० सम्पतियां जब्त की थी । उन्हीं में से तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस, इमारत की नीलामी आज होनी है । नीलामी आज होनी है । नीलामी के दौरान इच्छुक खरीददार बंद लिफाफा, खुद मौजुद होकर और ई-ओक्शन में हिस्सा लेकर बोली लगाएंगे । १९९३ मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के घर, होटल और गेस्ट हाउस की नीलामी राज्य सरकार का रेवेन्यु डेप्सर्टमेंट डिपार्टमेंट के देख रेख में होगी । बताया जा रहा है कि दाऊद की प्रोपर्टी की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए १२ लोगो ने जानकारी मांगी है । दाऊद इब्राहिम की जब्त की गई १० में से ३ प्रोपर्टीज की आजन होने वाली नीलामी में रौनक अफरोज होटल खास है । पिछली बार जर्नलिस्ट एस बालाकृष्णन ने इसके लिए चार करोड़़ २८ लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन वे रकम चुका नहीं सके । वहीं नीलाम की जाने वाली अन्य दो प्रोपर्टीज में डामरवाला बिल्डिंग के ६ कमरे और याकूब स्ट्रीट स्थित शबनम गेस्ट हाउस भी शामिल है । जिन तीन प्रोपर्टीज की नीलामी होनी है उनमें से दो मुंबई में और एक औरंगाबाद में है ।

Related posts

હું અત્યારે માયવતીને પીએમ બનાવવાનાં કામમાં વ્યસ્ત છું : અખિલેશ

aapnugujarat

केजरीवाल ने ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ

aapnugujarat

કાશ્મીર સરહદે પાક.નાં સ્નાઈપર એટેક શરૂ, ચાર જવાનો શહીદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1