Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२०१२ में भाजपा ने ११६ सीटों पर जीत हासिल की

गुजरात के चुनावी रण का ऐलान हो चुका है । चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गुजरात में पिछले ५ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है । २०१७ से पहले २०१२ में चुनाव हुए थे । जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने १८२ सीटों में से ११६ सीट पर जीत दर्ज की थी । जबकि कांग्रेस पार्टी को ६० सीट से संतोष मानना पड़ा था । अन्य पार्टीओं को ६ सींटे मिली थी । २०१२ से पहले हुए चुनाव की बात की जाये तो २००७ में भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ११७ सींटे जीत ली थी । इस चुनाव में भाजपा को ४९.१२ प्रतिशत मत मिले थे । जबकि कांग्रेस ३९.६३ प्रतिशत मत मिले थे ।

Related posts

રાજ્ય સરકારનો નિર્ણય, જમીન ખરીદીના નિયમોમાં કર્યો બદલાવ

editor

ગોધરામાંથી ગુજરાત ATS-MTSએ 7 કરોડની 500-1000ની જૂની નોટો ઝડપી

editor

વડોદરા શહેરની વિવિધ શાળાઓમાં મતદાર શિક્ષણ અને જાગૃતિ અભિયાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1